सीओ ने पीड़िता को दिया चेक

स्थानीय प्रखंड के बड़कागांव पंचायत के सबार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकुढा गांव निवासी स्व.राम करण राम की पत्नी कंचन कुंवर को अंचल कार्यालय में सोमवार को आपदा प्रबंधन विभाग के तहत चार लाख रुपये के चेक सीओ ने दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:33 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:33 PM (IST)
सीओ ने पीड़िता को दिया चेक
सीओ ने पीड़िता को दिया चेक

कैमूर। स्थानीय प्रखंड के बड़कागांव पंचायत के सबार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकुढा गांव निवासी स्व.राम करण राम की पत्नी कंचन कुंवर को अंचल कार्यालय में सोमवार को आपदा प्रबंधन विभाग के तहत चार लाख रुपये के चेक सीओ ने दिया। सीओ लवली कुमारी ने उक्त राशि को चेक के माध्यम से दिया। सीओ ने बताया कि पीड़िता के पति की एक वर्ष पूर्व मृत्यु तलाब में डूबने से हो गई थी। वो धान के फसल में खाद डालकर लौट रहे थे, इसी क्रम में पैर फिसल गया तथा वो तालाब में गिर गए। जहां उनकी डूबने से मौत हो गई और उसके पिता बाल-बाल बच गए थे। चेक देने के बाद सीओ ने पीड़ित महिला से कहा कि इस राशि के अच्छे जगह सदुपयोग करे और अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं परिवार के जीविकोपार्जन में उपयोग करे। इस मौके पर सीआई सुजीत कुमार, लिपिक राजू कुमार , अंचल नाजीर विकाश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी