गांधी जी की जयंती पर चला स्वच्छता अभियान

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151 वीं जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज भभुआ के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शिवम कुमार के नेतृत्व में शहर के प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 05:32 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 05:32 PM (IST)
गांधी जी की जयंती पर चला स्वच्छता अभियान
गांधी जी की जयंती पर चला स्वच्छता अभियान

संवाद सहयोगी,भभुआ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151 वीं जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज भभुआ के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शिवम कुमार के नेतृत्व में शहर के प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान परिसर में साफ-सफाई के साथ फेंके हुए पॉलीथिन व कचरे को इकट्ठा किया गया। एक बोरा भरकर पॉलीथीन इकट्ठा किया गया। सभी पॉलीथिन को नगर परिषद भभुआ में जमा किया जाएगा और अगल - बगल दुकान के लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर बताया गया कि सपनों का भारत बनाने के लिए हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार करना पडे़गा। उनके सपना का अहम हिस्सा है स्वच्छता जिसे अपनाकर हम उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। स्वच्छता का महत्व बताया कि अपने स्कूल व गली-मुहल्ला घर के साथ आस-पास सफाई रखने और इसे लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की सलाह दी। स्वच्छता से जुड़ी अन्य बातों की जानकारी दी। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। स्वयं और आसपास के माहौल को साफ-सुथरा रखकर कई बीमारियों से बचा जा सकता है। साथ ही कचरा इधर-उधर फेंकने के बजाए कूड़ेदान में डालने का संकल्प दिलाया गया। कचरे के सही प्रबंधन से ही असली स्वच्छता आ पाएगी अन्यथा हम ऐसे ही कूड़े को उठाकर एक से दूसरी जगह डालते रह जाएंगे और गंदगी वैसी ही रह जाएगी। अब कचरा प्रबंधन की अलख जगाने की •ारूरत है। इस कार्यक्रम में कृष्णा गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा, ब्रजेश कुमार, सन्नी कुमार, दिलिप कुमार, साहिल अंसारी, नईम राईन, सोनू कुमार इंद्रजीत कुमार, मुकेश कुमार, विवेक गुप्ता, बिट्टू आदि मौजूद रहें।

chat bot
आपका साथी