नप भभुआ के नगर प्रबंधक पर गबन का लगा आरोप

भभुआ नगर परिषद में पदस्थापित नगर प्रबंधक के खिलाफ वार्ड पार्षद एकजुट हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:13 AM (IST)
नप भभुआ के नगर प्रबंधक 
पर गबन का लगा आरोप
नप भभुआ के नगर प्रबंधक पर गबन का लगा आरोप

कैमूर। भभुआ नगर परिषद में पदस्थापित नगर प्रबंधक के खिलाफ वार्ड पार्षद एकजुट हो गए हैं। मंगलवार को वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर नगर प्रबंधक द्वारा किए गए गबन की जांच कराने की मांग की है। कार्यपालक पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में वार्ड पार्षदों ने सामुदायिक रसोई के नाम पर की गई लूट, कोरोना महामारी में कराए गए बैरिकेडिग, फ्लैक्स बोर्ड, सैनिटाइजर खरीद की जांच, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के पैसे से खरीदे गए मास्क के नाम पर गबन की जांच, नगर प्रबंधक द्वारा उपयोग किए गए वाहन की लॉकबुक एवं अनुमति पत्र की जांच, नगर प्रबंधक द्वारा इइएसएल कंपनी से मिली भगत कर गलत रूप बिल विपत्र भुगतान कराने की जांच करने की मांग की है। वार्ड पार्षदों ने बताया है कि नगर प्रबंधक द्वारा किए गए गबन की जानकारी विभागीय सूत्रों से ही हुई है। आवेदन देने वालों में बदरूदीन राइन, मेनका देवी, मनोज कुमार सिंह, मुन्ना प्रसाद, प्रहलाद गोंड, त्रिभुवन सिंह, उर्मिला देवी, राकेश कुमार, उर्मिला देवी, मकसूदन राम सहित अन्य शामिल थे। बता दें कि बीते कुछ माह से नगर परिषद भभुआ में गबन का मामला काफी चर्चा में है। बीते दिनों पूर्व सभापति बजरंग बहादुर सिंह द्वारा तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी, जेइ सहित कुछ अन्य कर्मियों पर करोड़ों रुपये सरकारी राशि का गबन करने का मामला उजागर किया गया। जिसकी जांच भी डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर गठित टीम कर रही है। अभी उस मामले की जांच ही पूरी नहीं हुई कि फिर वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद भभुआ के नगर प्रबंधक पर गबन का आरोप लगा दिया। अब सवाल यह उठता है कि बार-बार नगर परिषद भभुआ में गबन का मामला सामने आ रहा है। यानी जनता के लिए सरकार द्वारा भेजी गई राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि आज भी कई योजनाएं नगर परिषद क्षेत्र में अधूरी हैं या शुरू ही नहीं हो सकी है। इस संबंध में सिटी मैनेजर ने कहा कि वार्ड पार्षदों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद व निराधार है। जांच होगी तो मामला स्पष्ट हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी