नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की चौड़ाई को निगल रहा अतिक्रमण

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों की चौड़ाई को लगातार अतिक्रमण निगल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:04 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:04 PM (IST)
नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों 
की चौड़ाई को निगल रहा अतिक्रमण
नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की चौड़ाई को निगल रहा अतिक्रमण

कैमूर। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों की चौड़ाई को लगातार अतिक्रमण निगल रहा है। ऐसे में लगातार सड़कों की चौड़ाई कम होती जा रही है। लेकिन इस बारे में प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। हालांकि पिछले साल अतिक्रमण को लेकर भभुआ नगर में एक अभियान चलाया गया था, जिसमें सब्जी मंडी सहित भभुआ नगर के सभी जगहों पर अतिक्रमण को हटवाया गया था तथा सड़कों की जमीन को चिह्नित कर वहां से अतिक्रमण हटाने की बात कही गई थी। लेकिन अभियान के सुस्त पड़ते ही फिर से सड़कों के किनारे अतिक्रमण शुरू हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जा रहा है कि सड़कों के किनारे अक्सर पशु बांध दिए जाते हैं। जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। भभुआ नगर के सब्जी मंडी रोड में अक्सर ठेला की दुकानें लग रहती है। जबकि सड़क के किनारे कई जगहों पर ठेला व अन्य दुकानों के लगने से सड़कों की चौड़ाई कम होती जा रही है। पटेल चौक, जयप्रकाश चौक पर भी लगातार ठेला की दुकानें शाम को लगते हैं । जिससे अक्सर जाम की समस्या लगती रहती है। जयप्रकाश चौक पर चारों तरफ से वाहनों के आने जाने को लेकर अक्सर आधा-आधा घंटा तक जाम लगा रहता है। जिसमें कई बार प्रशासन की वाहन तक भी फंस जाता है। जहां तुरंत गार्ड उतर कर जाम को हटवाते है। इसके अलावा सड़कों के किनारे कई जगहों पर वाहन का स्टैंड भी बना दिए जाने से परेशानी का सबब झेलना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी