सरदार पटेल की मनाई गई जयंती

रणविजय बहादुर सिंह स्मृति समिति के द्वारा शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:30 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:30 PM (IST)
सरदार पटेल की मनाई गई जयंती
सरदार पटेल की मनाई गई जयंती

कैमूर। रणविजय बहादुर सिंह स्मृति समिति के द्वारा शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र त्यागी ने किया। इस मौके पर सरदार पटेल के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। अध्यक्षता कर रहे सुरेंद्र त्यागी ने कहा कि सरदार पटेल किसानों के कुलपति थे जो 30 प्रतिशत बजट किसानों के लिए लाए। उनके मृत्यु के बाद यह बजट 15 प्रतिशत कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल द्वारा दी गई विरासत को संभालना हमलोगों की जिम्मेदारी है। वहीं इस मौके पर ही पूर्व पीएम स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी मनाई गई। उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर भी प्रकाश डाला गया। इस मौके पर राहुल कुमार, सुधीर गुप्ता, अतुल पटेल, अमर कुमार, जितेंद्र कुमार, आर्यन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी