कैमूर में 15 दिनों में जीटी रोड पर पकड़े गए बालू के 70 ओवरलोडेड ट्रक

ओवरलोडिग के खिलाफ प्रशासन सख्त है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 11:36 PM (IST)
कैमूर में 15 दिनों में जीटी रोड पर पकड़े  गए बालू के 70 ओवरलोडेड ट्रक
कैमूर में 15 दिनों में जीटी रोड पर पकड़े गए बालू के 70 ओवरलोडेड ट्रक

कैमूर। ओवरलोडिग के खिलाफ प्रशासन सख्त है। जिसका परिणाम है की जीटी रोड पर पर दौड़ने वाले ओवरलोडेड बालू के ट्रकों के पहिये थम गए हैं। ट्रकों को अवैध रूप से चेकपोस्ट पार कराने वाले इंट्री माफिया भी नजर नहीं आ रहे हैं। ओवरलोडिग के खिलाफ मोहनियां के एसडीएम अमृषा बैंस व एसडीपीओ रघुनाथ सिंह के संयुक्त नेतृत्व में जीटी रोड पर अभियान सघन अभियान चलाया जा रहा है। 15 दिनों में 70 ओवरलोडेड बालू के ट्रकों को पकड़ा गया है। जिनसे 70 लाख से अधिक जुर्माना की राशि मिलने की संभावना है। मोहनियां की एसडीएम अमृषा बैंस ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान बताया की ओवरलोडिग के खिलाफ प्रशासन सख्त है।

डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर जीटी रोड पर ओवरलोडिग के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 15 दिनों में 70 ओवरलोडेड बालू के ट्रक पकड़े गए हैं। जिन पर परिवहन विभाग कार्रवाई कर रहा है। ट्रक मालिकों से जुर्माना वसूला जा रहा है। ट्रकों से 70 लाख रुपये से अधिक राशि मिलने का अनुमान है। ओवरलोडिग पर लगाम लगाने के लिए चेकपोस्ट पर शिफ्टवार दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है। जिस दंडाधिकारी के कार्यकाल में ओवरलोडेड ट्रक चेकपोस्ट पार करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगा। सीसीटीवी कैमरे से चेकपोस्ट पर ओवरलोडेड ट्रकों की निगरानी होगी। चेकपोस्ट पार करने वाले ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ने के लिए दुर्गावती थाना क्षेत्र में एक टीम तैनात किया गया है। टॉल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से भी ओवरलोडेड बालू के ट्रकों से संबंधित जानकारी ली जा रही है। किसी भी कीमत पर ओवरलोडिग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी