एड्स जांच को सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी पर शीघ्र लगेंगे कैंप

भभुआ सदर अस्पताल स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण कक्ष में सोमवार को जिले में चल रहे एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक सिविल सर्जन डा. मीना कुमारी की अध्यक्षता में हुई। समीक्षा के दौरान एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने एड्स रोग व उसके बचाव के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 12:09 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 12:09 AM (IST)
एड्स जांच  को सदर अस्पताल  सहित सभी पीएचसी पर शीघ्र लगेंगे कैंप
एड्स जांच को सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी पर शीघ्र लगेंगे कैंप

भभुआ: सदर अस्पताल स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण कक्ष में सोमवार को जिले में चल रहे एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक सिविल सर्जन डा. मीना कुमारी की अध्यक्षता में हुई। समीक्षा के दौरान एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने एड्स रोग व उसके बचाव के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जिले में एड्स जांच व उसके इलाज के लिए दवा की व्यवस्था है। साथ ही बताया कि एड्स रोग पर अंकुश लगाने की दिशा में व्यापक रूप से जांच की व्यवस्था बनाई जा रही है। विभागीय निर्देश के आलोक में अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच सदर अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 91 शिविर लगाने की कार्य योजना बनाई गई। समीक्षा बैठक में आइसीटीसी के पर्यवेक्षक डॉ सुनील कुमार ने लगने वाले शिविर में जांच की उपलब्ध होने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एक दिसंबर 2020 को सदर अस्पताल में एआरटी केंद्र के खुल जाने से जिले के एड्स रोगियों को अब गया व वाराणसी का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में पुरूष व महिला मिलाकर लगभग 900 एड्स के संक्रमित रोगी प्रकाश में आए है। फिलवक्त 250 रोगी सदर अस्पताल के एआरटी सेंटर में पंजीकृत होकर दवा ले जा रहे हैं। शेष लोगों से भी बाहर से अपना पंजीयन हस्तांतरित कराकर सदर अस्पताल के केंद्र से दवा लेने का आग्रह किया गया है। इस मौके पर एसीएमओं डॉ जितेंद्र नाथ सिंह, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ राजनारायन प्रसाद, डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल, एमएनई मधुसुदन कुमार व जिला लेखा प्रबंधक प्रभात कुमार सहित सभी पीएचसी के प्रभारी व अस्पताल प्रबंधक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी