किसानों को बिजली कनेक्शन देने के लिए लगेगा शिविर

विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से किसानों को विद्युत कनेक्शन दिए जाने की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 09:34 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 06:29 AM (IST)
किसानों को बिजली कनेक्शन देने के लिए लगेगा शिविर
किसानों को बिजली कनेक्शन देने के लिए लगेगा शिविर

विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से किसानों को विद्युत कनेक्शन दिए जाने की समीक्षा की। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को विद्युत कनेक्शन देने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप जिले के अधिक से अधिक किसानों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन का लाभ दिया जाए इसको ले आगामी 26 जून को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर विद्युत कनेक्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा। अधिक से अधिक लोग कनेक्शन का लाभ प्राप्त करें इसके लिए प्रचार-प्रसार भी कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगने वाले प्रखंड मुख्यालयों के शिविर में अधिक से अधिक किसान उपस्थित होकर निशुल्क मिलने वाले विद्युत कनेक्शन का लाभ उठाएं। इस दौरान आवेदन के साथ आधार कार्ड, भूमि की रसीद भी साथ संलग्न करना होगा। इसके अलावा प्रबंध निदेशक ने वीसी के दौरान विद्युत की आपूर्ति राजस्व की वसूली सहित अन्य मामलों की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने राजस्व वसूली में भी तेजी लाए जाने का निर्देश दिया तथा बिना विद्युत कनेक्शन के बिजली का उपयोग करने वाले लोगों पर भी नजर रखने के संबंध में निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी