निचले स्तर पर समन्वय बनाकर कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाएं

कुदरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में शनिवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता राजेश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों व प्रतिनिधियों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:26 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:26 PM (IST)
निचले स्तर पर समन्वय बनाकर 
कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाएं
निचले स्तर पर समन्वय बनाकर कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाएं

कैमूर। कुदरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में शनिवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता राजेश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों व प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस दौरान प्रखंड में कोविड-19 को लेकर अब तक हुए टीकाकरण की समीक्षा की गई। साथ ही निचले स्तर तक समन्वय स्थापित कर टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रीता कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार समेत सभी विभागों के प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पंचायत प्रतिनिधियों की तरफ से विभिन्न पंचायतों के मुखियों ने बैठक में सहभागिता की। अधिकारियों ने इस दौरान पंचायतों के मुखियों से उनके क्षेत्र में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों और टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। मुखियों ने बताया कि उनकी पंचायतों में कोविड-19 से बचाव तथा टीकाकरण के प्रति जागरूकता के लिए उनके द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है। बैठक में टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के लिए सरकार के सभी विभागों में प्रखंड के स्तर पर समन्वय की जरूरत पर बल दिया गया। साथ ही कोविड-19 के टीकाकरण के कार्य में आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं की सहभागिता को आवश्यक बताया गया। अधिकारियों ने कहा कि सरकार व प्रशासन से जुड़े निचले स्तर के कार्यकर्ताओं के आपसी समन्वय के बिना किसी भी अभियान को समुचित तरीके से पूर्ण नहीं किया जा सकता। इसलिए कोविड-19 के टीकाकरण के कार्य में निचले स्तर के कार्यकर्ताओं का समन्वय जरूरी है ताकि महामारी पर नियंत्रण कर लोगों की जान बचाई जा सके।

chat bot
आपका साथी