कुदरा और पुसौली में तोड़े गए हाइवे की जद में आने वाले मकान

एनएच दो के चौड़ीकरण की जद में आने वाले मकानों को तोड़ने के लिए गुरुवार को कुदरा और पुसौली में अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:09 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 05:09 PM (IST)
कुदरा और पुसौली में तोड़े गए 
हाइवे की जद में आने वाले मकान
कुदरा और पुसौली में तोड़े गए हाइवे की जद में आने वाले मकान

कैमूर। एनएच दो के चौड़ीकरण की जद में आने वाले मकानों को तोड़ने के लिए गुरुवार को कुदरा और पुसौली में अभियान चलाया गया। इस दौरान कुदरा में रेलवे स्टेशन के पास और पुसौली बाजार के कुछ मकानों के चिह्नित अंशों को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया। अभियान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार और थानाध्यक्ष शक्ति कुमार सिंह की देखरेख में प्रशासन ने सहयोग किया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि संबंधित लोगों को पूर्व में जिला भू अर्जन कार्यालय की तरफ से नोटिस दी गई थी। उसके आलोक में चिह्नित मकानों के कुछ हिस्से को तोड़ा गया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा एनएच दो के छह लेन निर्माण के सिलसिले में चल रही इस कार्रवाई में प्रशासन के द्वारा इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो।

उन्होंने बताया कि जो चिह्नित संरचनाएं अभी नहीं टूट पाई हैं उन्हें अगले चरण में तोड़ा जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर नागेश कुमार ने बताया कि हाइवे के चौड़ीकरण के लिए जितनी भूमि की जरूरत है उसी के अनुसार भू अर्जन किया जा रहा है। जिन जगहों पर अंडरपास बनने हैं या जहां सर्विस लेन बनाया जाना है वहां ज्यादा भूमि की जरूरत होती है, जबकि जहां इन चीजों का निर्माण नहीं होना है वहां कम भूमि की जरूरत होती है। जरूरत के अनुसार ही किसी स्थान पर कम और किसी अनुसार पर ज्यादा जमीन को खाली कराया जा रहा है। हाइवे के बेहतर निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि का होना जरूरी है। यह जनहित और राष्ट्रहित का कार्य है तथा इसमें सभी के सहयोग की दरकार है।

chat bot
आपका साथी