संज्ञेय अपराधों के फरार प्राथमिकी अभियुक्त के घर इश्तेहार चस्पा

जासं भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव के मूल निवासी फिलवक्त नगर के वार्ड तीन में रहने वाले कई संज्ञेय अपराधों के प्राथमिकी अभियुक्त के घर पर थानाध्यक्ष के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस पदाधिकारियों ने इश्तेहार चस्पा किया। यह कार्रवाई मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश के अनुपालन में की गई है। उल्लेखनीय है कि वार्ड तीन में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 04:59 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 04:59 PM (IST)
संज्ञेय अपराधों के फरार प्राथमिकी अभियुक्त के घर इश्तेहार चस्पा
संज्ञेय अपराधों के फरार प्राथमिकी अभियुक्त के घर इश्तेहार चस्पा

थाना क्षेत्र के मोकरी गांव के मूल निवासी फिलवक्त नगर के वार्ड तीन में रहने वाले कई संज्ञेय अपराधों के प्राथमिकी अभियुक्त के घर पर थानाध्यक्ष के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस पदाधिकारियों ने इश्तेहार चस्पा किया। यह कार्रवाई मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश के अनुपालन में की गई है। उल्लेखनीय है कि वार्ड तीन में रहने वाले मदन सिंह के पुत्र विकास उर्फ हर्ष पटेल के उपर 30 जुलाई 2019 को रंगदारी न देने पर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कराने के साथ टेंपो चालकों से बिजली आफिस के पास बने स्टैंड के पास मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में छापेमारी के बाद भी उसके गिरफ्तार न होने व फरार रहने से न्यायालय द्वारा जमानती व गैर जमानती वारंट निर्गत करने के बाद पुलिस द्वारा आवेदन दिए जाने पर इश्तेहार चस्पा करने का आदेश जारी किया गया। सशस्त्र बल के साथ चस्पा करने गए एएसआई हेमंत कुमार व जाफर ईमाम ने बताया कि उक्त आरोपित के विरूद्ध हत्या, अपहरण, लूट, डकैती व रंगदारी मांगने के अलाव अन्य कई धाराओं में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए गए है। उन्होंने बताया कि इश्तेहार चस्पा कर दिया गया है। शीघ्र उपस्थित न होने पर उनके विरूद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी