प्रखंड कार्यालय के गेट पर लटका ताला, सुरक्षाकर्मी तैनात

कैमूर। एक बार फिर कोरोना वायरस की भयावह स्थिति को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन के आलोक में सुरक्षा कर्मियों को प्रखंड कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर तैनात किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:26 PM (IST)
प्रखंड कार्यालय के गेट पर लटका ताला, सुरक्षाकर्मी तैनात
प्रखंड कार्यालय के गेट पर लटका ताला, सुरक्षाकर्मी तैनात

कैमूर। एक बार फिर कोरोना वायरस की भयावह स्थिति को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन के आलोक में सुरक्षा कर्मियों को प्रखंड कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर तैनात किया गया है। तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में दरवाजे का ताला बंद कर हम लोग तैनात हैं। क्योंकि प्रखंड कार्यालय में आम जनता के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कार्यालय में वही प्रवेश करेंगे जिन्हें खास काम है तथा प्रखंड में कार्यरत कर्मी पदाधिकारी को आने-जाने की अनुमति है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मयंक कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के मिली गाइडलाइन के आलोक में आगंतुकों पर रोक लगाई गई है। जाति निवास आय के अलावा अन्य प्रमाण पत्र के लिए लोग बाहर से आनलाइन कर सकते हैं। सभी लोगों का कार्य समय से किया जा रहा है। खास कामों से आने की अनुमति भी दी गई है। सरकार की गाइडलाइन के आलोक में व्यवस्था बनाई गई है। वहीं सीओ विनोद कुमार सिंह ने लोगो से अपील किया है कि मास्क पहने, हाथ को हमेशा धोते रहें, भीड़ वाले जगहों पर न जाएं और सावधानी बरते। बता दें कि जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिले में कोरोना मरीजों 21 सौ पहुंच गई है। जिले में 140 से अधिक एक्टिव केस हैं। जिले के विभिन्न गांवों में कुल 60 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। प्रतिदिन जांच चल रही है। जिसमें पॉजिटिव मरीजों का मिलना जारी है। इसमें अब सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मी भी पॉजिटिव मिल रहे हैं। इससे अब कार्यालय के कर्मियों में भी डर बना हुआ है। सरकारी कार्यालयों के कर्मियों की सुरक्षा के लिए एहतियात बरतते हुए आवश्यक कार्यों वाले लोगों को ही कार्यालय आने की अपील की गई है।

chat bot
आपका साथी