एक दर्जन मतदान केंद्रों का बीडीओ ने किया निरीक्षण

प्रथम चरण में कैमूर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:42 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:42 PM (IST)
एक दर्जन मतदान केंद्रों का बीडीओ ने किया निरीक्षण
एक दर्जन मतदान केंद्रों का बीडीओ ने किया निरीक्षण

कैमूर। प्रथम चरण में कैमूर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है। इसको लेकर मतदान केंद्रों की स्थिति को दुरुस्त करने में पदाधिकारी जुटे हैं। इसी क्रम में भगवानपुर प्रखंड के बीडीओ मयंक कुमार सिंह ने रविवार को प्रखंड के एक दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान न्यू प्राथमिक विद्यालय राजपुर में बनने वाले मतदान केंद्र की जर्जर स्थिति को देखते हुए बीडीओ ने एचएम को सख्त निर्देश दिया कि जल्द से जल्द विद्यालय में शौचालय पेयजल साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करें। इसके अलावा कई मतदान केंद्रों का बीडीओ ने निरीक्षण किया। पूछे जाने पर बीडीओ ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में कुछ न कुछ कमियां पाई गई हैं। उनको सुधार करने के लिए विद्यालय के एचएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि सब ठीक हो जाए। भगवानपुर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों का बारी-बारी निरीक्षण किया जाएगा। जहां जो कमी होगी उसे तत्काल पूरा भी कराया जाएगा। ताकि मतदान के दिन किसी भी तरह का कोई परेशानी ना हो सके।

chat bot
आपका साथी