कैमूर जिले में बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 6160 नवसाक्षर महिलाएं होंगी शामिल

जिले में अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:43 PM (IST)
कैमूर जिले में बुनियादी साक्षरता परीक्षा 
में 6160 नवसाक्षर महिलाएं होंगी शामिल
कैमूर जिले में बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 6160 नवसाक्षर महिलाएं होंगी शामिल

कैमूर। जिले में अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साक्षरता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह परीक्षा 14 मार्च को सीआरसी केंद्रों पर आयोजित होगी। बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में अजा, अजजा, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को शामिल किया जाएगा। इस महा परीक्षा में कुल 6160 नवसाक्षर महिलाएं नौ बजे से पांच बजे तक निर्धारित समय के बीच शामिल होकर परीक्षा दे सकेंगी। इस संबंध में जिला साक्षरता पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि आगामी 14 मार्च को बुनियादी परीक्षा निर्धारित समय पर प्रारंभ होगी। परीक्षा की तैयारी को अंतिम रुप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में 20 महिलाओं को शामिल किया जाएगा। परीक्षा केंद्र महिलाओं की सुविधा को देखते हुए निर्धारित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र सीआरसी केंद्र पर ही बनाया जाना है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में 15 से 45 आयु वर्ग की वैसी महिलाएं शामिल होंगी जिन्हें पूर्व में संचालित 308 साक्षरता केंद्रों पर नवसाक्षर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इन महिलाओं को शिक्षा सेवक टोला सेवकों द्वारा नव साक्षर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि 308 साक्षर केंद्रों पर 68 शिक्षा सेवक व 340 टोला सेवक अपने निर्धारित समय पर महिलाओं को साक्षर बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों को संक्रमण से मुक्त रखने के लिए सैनिटाइज किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर पानी साबुन की भी व्यवस्था रहेगी। सभी महिलाओं को परीक्षा केंद्रों पर मास्क भी उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि सभी महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित होकर परीक्षा में शामिल हो। परीक्षा को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए निरीक्षण दल का भी गठन किया जाएगा। परीक्षा की मॉनिटरिग के लिए राज्य स्तरीय प्रतिनिधि परीक्षा के दिन जिला मुख्यालय पर मौजूद रहेंगे। उनके द्वारा जिले के विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी