सुंदरकांड की पूर्णाहुति पर भोज का हुआ आयोजन

संवाद सूत्र भगवानपुर भगवानपुर-अधौरा सड़क पर अजा बस्ती के समीप स्थित चतुर्भुजी नाथ मंदिर में एक वर्ष पूर्व से ही प्रत्येक शनिवार को राम चरित्र मानस के सुंदरकांड का पाठ चल रहा था। जिसमें श्रद्धालु सिपाही पांडेय मनमौजी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 04:50 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 04:50 PM (IST)
सुंदरकांड की पूर्णाहुति पर भोज  का हुआ आयोजन
सुंदरकांड की पूर्णाहुति पर भोज का हुआ आयोजन

भगवानपुर-अधौरा सड़क पर अजा बस्ती के समीप स्थित चतुर्भुजी नाथ मंदिर में एक वर्ष पूर्व से ही प्रत्येक शनिवार को राम चरित्र मानस के सुंदरकांड का पाठ चल रहा था। जिसमें श्रद्धालु सिपाही पांडेय मनमौजी, अरुण कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल, बनारसी अग्रवाल आदि श्रद्धालु मिलकर सुंदरकांड का पाठ किया करते थे। सुन्दरकांड पाठ का एक वर्ष पूरा होने पर यानी शनिवार को सुंदरकांड के पाठ की पूर्णाहुति के बाद भोज का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के सैकड़ों लोग भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का प्रसाद खाने के लिए पहुंचे। जिसमें मां मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास समिति के सचिव अशोक सिंह, आलोक सिंह, विनोद सिंह, छोटन पांडेय, पंचायत के मुखिया गब्बर मियां, तथा टोडी पंचायत के पूर्व मुखिया हरिशंकर सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि शामिल हुए। बता दें कि भगवानपुर अजा बस्ती में स्थित चतुर्भुजी नाथ का सुंदर एवं विशाल मंदिर स्थापित है। जहां पास में भगवानपुर का प्राचीन तालाब है। लोगों ने बताया कि अगर तालाब का सुंदरीकरण हो जाए तो यहां गांव के सैकड़ों लोग प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक करने के लिए जुटेंगे। साथ ही मंदिर परिसर व तालाब के पास शादी विवाह का भी कार्यक्रम होना शुरू हो जाएगा। सन 2001 से इस तालाब के सुंदरीकरण के लिए पंचायत समिति में कई बार प्रस्ताव पारित किया गया, लेकिन आज तक तालाब का जीर्णोद्धार नहीं हो सका। जबकि बिहार के मुख्यमंत्री जल संचय के लिए एक विशेष मुहिम शुरू किए हैं। इसके बाद भी भगवानपुर के प्राचीन तालाब की स्थिति दिनों दिन बदतर होती जा रही है और यह तालाब आज भी अतिक्रमण की चपेट में है।

chat bot
आपका साथी