जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में फरार दो आरोपितों के घरों की कुर्की-जब्ती

कैमूर। थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में न्यायालय के निर्देश पर भभुआ एवं चैनपुर पुलिस ने संयु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 11:17 PM (IST)
जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में फरार दो आरोपितों के घरों की कुर्की-जब्ती
जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में फरार दो आरोपितों के घरों की कुर्की-जब्ती

कैमूर। थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में न्यायालय के निर्देश पर भभुआ एवं चैनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर जहरीली शराब से हुई मौत मामले में फरार दो आरोपितों के घर की कुर्की-जब्ती की है। मौके पर मौजूद चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह एवं भभुआ थाना की पुलिस में शामिल एसआइ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीते पांच फरवरी को भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़ासन में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो जाने की घटना घटित हुई थी। उक्त मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए गांव के ही मुन्ना मुसहर को गिरफ्तार किया गया था। जिसके द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर के निवासी कृष्णा तिवारी एवं विनोद तिवारी के द्वारा स्कूटी पर इनके यहां शराब पहुंचाई जाती थी। उसी शराब को इनके द्वारा बेचा जाता था। उक्त मामले में कांड संख्या 71/21 दर्ज किया गया। जिसके बाद दोनों शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। जो लगातार फरार थे। जिसके बाद उक्त मामले में न्यायालय से कुर्की के आदेश निर्गत हुआ। इस आधार पर गुरुवार को दोनों आरोपियों के यहां कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है। बता दें कि भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम कूड़ासन में पांच फरवरी को गांव के ही रामकेसी प्रजापति एवं लालमोहन बिद के द्वारा शराब कारोबारी मुन्ना मुसहर के यहां से महुआ से निर्मित शराब खरीद कर पी गई थी। शराब पीने के बाद दोनों की स्थिति बिगड़ने लगी और शाम होते-होते दोनों की मौत हो गई। स्वजनों के द्वारा शराब में जहर होने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से शिकायत की गई थी। उस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी राकेश कुमार एवं जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला सहित भभुआ एसडीओ जन्मेजय शुक्ला एवं एसडीपीओ सुनीता कुमारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली। पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली थी कि मुन्ना मुसहर के यहां से उक्त दोनों लोग शराब खरीदकर उपयोग किए थे। शुरुआती दौर में तो पुलिस के द्वारा मुन्ना मुसहर के यहां छापेमारी की गई उस दौरान वह फरार था। घटना के दूसरे दिन शराब विक्रेता मुन्ना मुसहर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान मुन्ना मुसहर के द्वारा बताया गया कि ग्राम सिकंदरपुर के निवासी कृष्णा तिवारी एवं विनोद तिवारी के द्वारा स्कूटी से इनके यहां शराब पहुंचाई जाती है। उसी शराब को इनके द्वारा बेचा जाता है। जिसके बाद इस मामले में पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई एवं शराब तस्कर कृष्णा तिवारी एवं विनोद तिवारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। मगर उक्त दोनों आरोपी लगातार घर से फरार रह रहे थे। जिसके बाद इस मामले में न्यायालय के द्वारा कुर्की जब्ती जारी की गई। उस आधार पर गुरुवार को सिकंदरपुर में भभुआ एवं चैनपुर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में कुर्की जब्ती की गई।

chat bot
आपका साथी