कैमूर में ट्रक के साथ शराब जब्त, पांच गिरफ्तार

कैमूर पुलिस ने कुदरा थानाक्षेत्र के सलथुआं गांव के पास शनिवार की रात छापामारी कर ट्रक समेत करीब 866 लीटर शराब बरामद कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 11:06 PM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 11:06 PM (IST)
कैमूर में ट्रक के साथ शराब जब्त, पांच गिरफ्तार
कैमूर में ट्रक के साथ शराब जब्त, पांच गिरफ्तार

कैमूर। कैमूर पुलिस ने कुदरा थानाक्षेत्र के सलथुआं गांव के पास शनिवार की रात छापामारी कर ट्रक समेत करीब 866 लीटर शराब बरामद कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से 3 किलो 300 ग्राम गांजा, 40,600 रुपए नगद तथा एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। गिरफ्तार लोगों में झारखंड प्रांत के गढ़वा जिला के नगर उंटारी थाना के कधवन के कुतुबुद्दीन अंसारी का पुत्र ट्रक ड्राइवर सफीक अंसारी, उत्तर प्रदेश के रॉब‌र्ट्सगंज जिला के दुद्धी के जुबेर शाह का पुत्र खलासी मुमताज शाह तथा ट्रक से शराब उतरवा रहा अंकुश राय शामिल हैं। अंकुश सलथुआं के उमेश राय का पुत्र बताया जाता है। उनके साथ उनके सहयोगी स्थानीय थानाक्षेत्र के मोहनपुर गांव के उदय नारायण पाल के पुत्र राम नारायण पाल और रामेश्वर उपाध्याय के पुत्र रंजीत उपाध्याय को भी गिरफ्तार किया गया। हालांकि शराब के इस धंधे से जुड़े गिरोह के मुख्य सरगना दीपक राय एवं मदन साह अभी फरार हैं। उनके तथा गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। साथ ही मामले में संलिप्त सभी लोगों के आपराधिक इतिहास इतिहास को खंगाला जा रहा है। कैमूर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने रविवार को कुदरा थाना पर प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को देर रात में गुप्त सूचना मिली थी कि कुदरा थाना अंतर्गत सलथुआं नहर के पास सुनसान जगह पर एक ट्रक से अवैध तरीके से शराब उतारा जा रहा है। इसके आलोक में तत्काल मोहनिया एसडीपीओ रघुनाथ सिंह, कुदरा थानाध्यक्ष अजय कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद जमील खान को टीम बनाकर छापामारी करने के लिए भेजा गया। उन लोगों ने ट्रक और उससे उतारे जा रहे शराब को जप्त कर ट्रक के ड्राइवर, खलासी तथा शराब उतरवाने वाले को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जप्त किया गया ट्रक प्रथम ²ष्टया चोरी का प्रतीत होता है। ट्रक पर से 60 कार्टून शराब बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार चालक एवं खलासी के द्वारा बताया गया कि झारखंड के गढ़वा जिला के मेराल जंक्शन से शराब को लाया गया था। शराब उतरवा रहे अंकुश राय से पूछताछ करने पर उसके करीब आधा दर्जन सहयोगियों का नाम पता चला। उसके आधार पर छापामारी कर इस गिरोह से जुड़े कुदरा थाना के रामपुर गांव के बद्री यादव के पुत्र विजय यादव के खलिहान से 17 कार्टून सुपर स्पीड व्हिस्की, कुदरा थाना के ही मोहनपुर गांव के रामा शंकर साह के पुत्र मदन साह के घर से 7 कार्टून सुपर स्पीड व्हिस्की एवं 40600 रुपये नगद बरामद किया गया। कुदरा थाना के ही शिवगंज गांव के राम सिंह के पुत्र नंद जी सिंह के घर से 10 कार्टून सुपर स्पीड व्हिस्की, 4 पेटी व खुला 46 टेट्रा पैक एट पीएम, 9 बोतल मैकडॉवेल, 13 बोतल इंपिरियल ब्लू व्हिस्की तथा 3 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

chat bot
आपका साथी