35 लीटर शराब के साथ ग्रामीण चिकित्सक सहित आठ गिरफ्तार

भभुआ एसपी के निर्देश पर गुरुवार को स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन के नेतृत्व में अलग-अलग गांव में की गई छापेमारी के क्रम में छह शराबी व दो शराब तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:26 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:26 PM (IST)
35 लीटर शराब के साथ ग्रामीण चिकित्सक सहित आठ गिरफ्तार
35 लीटर शराब के साथ ग्रामीण चिकित्सक सहित आठ गिरफ्तार

भभुआ: एसपी के निर्देश पर गुरुवार को स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन के नेतृत्व में अलग-अलग गांव में की गई छापेमारी के क्रम में छह शराबी व दो शराब तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी अभियान में गिरफ्तार धंधेबाजों में रामगढ़ पंचायत के चुआ गांव के सोनू शाह के पास से 20 लीटर व विजय चेरों के पास से 15 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। वहीं गांव रामगढ़ के ग्रामीण चिकित्सक 55 वर्षीय बबन यादव व महेंद्र राम, नंदू राम तथा गांव मातर से रामाशीष बिद, गोलू केवट, भोला केवट को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि पुलिस के चलाए गए छापेमारी अभियान में पुलिस को ग्रामीण चिकित्सक को पकड़ने के लिए नाटकीय तरीके का सहारा लेना पड़ा। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि ग्रामीण चिकित्सक पहले से शराब पीते आ रहा है। अपने साथ कई लोगों को पिला भी रहा था। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को नाटकीय सहारा लेना पड़ा। बताया जाता है कि पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी पहाड़ी इलाकों में महुआ शराब बेचने और पीने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अधिकतर तस्कर पुलिस की नजर से बच कर अपना कारोबार करने में सफल हो रहे हैं। लेकिन चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान में कई तस्कर व शराबी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। सभी गिरफ्तार आरोपितों को मेडिकल जांच करा कर शुक्रवार को जेल भेजा गया।

chat bot
आपका साथी