गोपालगंज में अधिवक्ता को गोली मारने की निदा

जासं भभुआ स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ भवन में मंगलवार को अधिवक्ताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के महासचिव ओम प्रकाश एवं संचालन संयुक्त सचिव मंटू पांडेय ने की। बैठक में अधिवक्ताओं ने गोपालगंज में अपराधियों द्वारा अधिवक्ता को गोली मारने की घटना पर नाराजगी जताते हुए कड़ी निदा की। अधिव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 04:29 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 04:29 PM (IST)
गोपालगंज में अधिवक्ता को गोली मारने की निदा
गोपालगंज में अधिवक्ता को गोली मारने की निदा

स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ भवन में मंगलवार को अधिवक्ताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के महासचिव ओम प्रकाश एवं संचालन संयुक्त सचिव मंटू पांडेय ने की। बैठक में अधिवक्ताओं ने गोपालगंज में अपराधियों द्वारा अधिवक्ता को गोली मारने की घटना पर नाराजगी जताते हुए कड़ी निदा की। अधिवक्ताओं ने बताया कि गोपालगंज के अधिवक्ता को कचहरी जाने के दौरान गोली मारी गई। उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया। अधिवक्ताओं ने इस घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व अधिवक्ता के इलाज का पूरा खर्च सरकार को देने की मांग की। अधिवक्ताओं ने कहा कि आए दिन इस तरह की घटना अधिवक्ताओं के साथ हो रही है। इसको लेकर सरकार से अधिवक्ताओं के सुरक्षा व मेडिकल क्लेम लागू करने की मांग की गई। बैठक में अजित कुमार, अनिल कुमार, नेशार अंसारी, श्याम बिहारी प्रसाद, जितेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी