सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटवाने को लेकर सख्त हुआ प्रशासन

दुकानों के आगे ठेला लगवाने वालों पर होगी कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 04:52 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 04:52 PM (IST)
सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटवाने को लेकर सख्त हुआ प्रशासन
सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटवाने को लेकर सख्त हुआ प्रशासन

नगर के अब्दुल कलाम पथ में स्थित सब्जी मंडी से प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जहां-तहां दुकान लगाने वाले दुकानदारों से आमलोगों को भी परेशानी हो रही है। सबसे गंभीर समस्या तो इस पथ में स्थित बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं के लिए है। स्कूल आने -जाने के दौरान उनके साथ की जा रही छींटाकशी व बदतमीजी से अभिभावक भी काफी नाराज है। बीते दिनों इस बात की शिकायत करने पर भभुआ थाना द्वारा शेरनी टीम को सब्जी मंडी मार्ग में भेजा गया। लेकिन इसकी भनक लगते ही मनचले भाग निकले। हालांकि मौके पर शेरनी टीम व पुलिस बल के जवानों ने ठेला वाले दुकानों को हटवाया। लेकिन फिर कुछ देर बाद स्थिति पूर्ववत हो गई। इस समस्या को देखते हुए एसडीएम जन्मेजय शुक्ला ने नगर परिषद के पदाधिकारी, कर्मी व दुकानदारों के साथ बैठक कर सब्जी मंडी मार्ग को अतिक्रमणमुक्त बनाने को लेकर विचार विमर्श किया । इसमें एसडीएम ने कहा कि अब किसी दुकान के सामने ठेला लगाया जाएगा तो दुकानदार के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद भभुआ से मिली जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी में चिह्नित पक्का दुकान 60 एवं ठेला लगाने के लिए 110 व्यक्तियों के लिए जगह आवंटित किया गया है। जिस दुकानदारों को जगह आवंटित किया गया है यदि वह अपने निर्धारित स्थल पर नहीं जाते हैं तो उनका आवंटन रद्द कर नए दुकानदार को आवंटित किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया 30 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। एसडीएम जन्मेजय शुक्ला ने बताया कि दुकानदारों को ध्वनि विस्तारक यंत्र से चेतावनी दी जा रही है कि वे अपनी-अपनी दुकानों को सड़क से हटा लें। एक दिसंबर से नगर के सब्जी मंडी रोड से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलेगा। यदि इस दौरान कोई ठेला सड़क पर पाया जाएगा तो उसके जब्त करते हुए संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी