मास्क जांच अभियान में 6350 रुपये जुर्माना वसूल

भभुआ कोरोना के बढ़ने की आशंका के बाद सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन व डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर नगर परिषद भभुआ की टीम सख्त हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 10:28 PM (IST)
मास्क जांच अभियान में 6350 रुपये जुर्माना वसूल
मास्क जांच अभियान में 6350 रुपये जुर्माना वसूल

भभुआ : कोरोना के बढ़ने की आशंका के बाद सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन व डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर नगर परिषद भभुआ की टीम सख्त हो गई है। प्रतिदिन भभुआ नगर के विभिन्न जगहों पर मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते लोगों में थोड़ा भय पूर्व की अपेक्षा देखने को मिल रहा है। लोग कोरोना के साथ अब कार्रवाई के डर से भी घर से बाहर निकलने के समय मास्क जरूर पहनने की कोशिश कर रहे हैं। गुरुवार को नगर परिषद भभुआ की टीम द्वारा नगर के जय प्रकाश चौक, पटेल चौक और अखलासपुर बस स्टैंड के पास चलाए गए मास्क जांच अभियान में कुल 127 लोगों को बिना मास्क के बाहर घूमते हुए पकड़ा गया। जिनसे प्रति व्यक्ति 50 रुपये के हिसाब से जुर्माना वसूल किया गया। इस तरह गुरुवार को नगर परिषद भभुआ की टीम ने 6350 रुपये जुर्माना वसूला। उधर बुधवार की शाम तक आई रिपोर्ट में जिले में कुल 1596 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार की शाम 2875 मरीजों की जांच में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उक्त पॉजिटिव मरीजों में तीनों पटना में हुई जांच में मिले हैं। फिलवक्त जिले में कोरोना एक्टिव की संख्या 18 है। जिसमें से एक पटना रेफर, नौ जिला आइसोलेशन केंद्र व आठ होम आइसोलेशन में है। इसी प्रकार कुल पॉजिटिव की संख्या 1596 व डिस्चार्ज की संख्या 1566 है। अब तक कुल 332177 सैंपल लिए गए है जिसमें से 329223 निगेटिव है। मात्र 1381 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

chat bot
आपका साथी