अपराध नियंत्रण के लिए 62 लोगों के विरुद्ध हुई थाना बदर की कार्रवाई

बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत अब तक 62 लोगों के विरुद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के अंतर्गत पुलिस से प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में जिलाधिकारी सह दंडाधिकारी ने थाना बदर की कार्रवाई की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:57 PM (IST)
अपराध नियंत्रण के लिए 62 लोगों 
के विरुद्ध हुई थाना बदर की कार्रवाई
अपराध नियंत्रण के लिए 62 लोगों के विरुद्ध हुई थाना बदर की कार्रवाई

कैमूर। बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत अब तक 62 लोगों के विरुद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के अंतर्गत पुलिस से प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में जिलाधिकारी सह दंडाधिकारी ने थाना बदर की कार्रवाई की है। जिला दंडाधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई के तहत इन सभी लोगों को अपने मूल थाना की बजाए जिले के अन्य निर्धारित थाना में प्रतिदिन उपस्थित होकर हाजिरी लगानी होगी। साथ ही सभी को थाना में पांच बजे तक रहना होगा। मिली जानकारी के अनुसार जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए 28 अक्टूबर को निर्धारित मतदान केंद्रों पर मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा। मताधिकार के दौरान किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए असामाजिक तत्व, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन ने बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 के तहत पुलिस के प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में कार्रवाई की है। ताकि जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को संपन्न कराया जा सके। इन लोगों पर बिहार अपराध नियंत्रण के तहत की गई कार्रवाई:

परमहंस उर्फ प्रभंस बिद, गौतम यादव, आत्मा यादव, कमलेश यादव, कुलदीप कुमार उर्फ सोनी सेठ, जयप्रकाश राम, निरंजन राय, कमलेश राय, झब्बू तिवारी उर्फ शिवम तिवारी, परमानंद पांडेय, पठान खान उर्फ साहेब जमा, रमापति बिद, जीतेंद्र रावत उर्फ मंडल रावत, कमलेश बिद, पूर्णमासी बिद, विनोद रावत, उत्तम पटेल, पंकज बैठा, अजय सिंह, संदीप कुशवाहा, अर्जुन यादव, मंजूर खान, सुदामा मुसहर, रवि राय, रामाशीष यादव, शिवा सिंह उर्फ बंटू सिंह, नमो नारायण राय, मनीष कुमार सिंह, नवमी शंकर राय, श्रवण कुमार, अरुण कुमार उर्फ रूद्र सिंह, पिटू चौधरी, धर्मेंद्र यादव, चंदन यादव, सुनील पांडेय, छोटू बिद, घासी पासवान, गोविद कोहार, दुदुल सिंह, बिट्टू सिंह, रवि कुमार, विकास कुमार सिंह, भोला पांडेय, सद्दाम हुसैन, विक्की कुमार उर्फ मिथुन पासवान, अजय कुमार माली उर्फ डोमन, इमरान खान, लव कुमार सिंह, प्रहलाद बिद उर्फ विजय, जवाहिर पासी, लल्लू सिंह पटेल, बाली गोंड, टहलू पांडेय, जंग बहादुर पासवान, सिकंदर राइन, बंटी राम, कृपा शंकर तिवारी, दल्लू बिद, निलेश पटेल, बाबू खां, गोलू पटेल, मनीष कुमार आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी