जिले में 515 हुए स्वस्थ, संक्रमितों की संख्या पहुंची 657

कैमूर जिले में पटना के अलावा एंटीजन व टू नेट मशीन से जांच में कोरोना संक्रमितों की संख्या

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:05 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 04:05 PM (IST)
जिले में 515  हुए स्वस्थ, संक्रमितों की संख्या पहुंची 657
जिले में 515 हुए स्वस्थ, संक्रमितों की संख्या पहुंची 657

कैमूर : जिले में पटना के अलावा एंटीजन व टू नेट मशीन से जांच में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पहले से भले गिरावट आई है, लेकिन फिलवक्त जिले में संक्रमितों की संख्या 657 पहुंच गई है। इसमें मंगलवार की शाम की जांच में शामिल एंटीजन के 17 व टू नेट के 2 संक्रमित शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 16084 सैंपल जांच को भेजे जा चुके हैं। जिसमें 14943 निगेटिव एवं पूर्व में 636 संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 515 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। मंगलवार को में 75 पटना, 75 टू नेट व 1065 एंटीजन कुल 1215 के सैंपल जांच किए गए। इसमें कुल 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। वर्तमान समय में जिले में कुल 133 एक्टिव केस हैं। इसमें से 62 होम आइसोलेशन में, 65 जिला आइसोलेशन में व पांच पीएमसीएच में व एक गया में इलाजरत हैं। अब तक जिले में कुल नौ संक्रमितों की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. अरूण कुमार तिवारी ने की।

chat bot
आपका साथी