जिले के 498 शस्त्र धारियों ने नहीं कराया भैतिक सत्यापन

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के शस्त्रधारियों के लाइसेंस का भौतिक सत्यापन का कार्य संबंधित थानों में अंचल अधिकारियों द्वारा किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:37 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:37 PM (IST)
जिले के 498 शस्त्र धारियों ने 
नहीं कराया भैतिक सत्यापन
जिले के 498 शस्त्र धारियों ने नहीं कराया भैतिक सत्यापन

कैमूर। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के शस्त्रधारियों के लाइसेंस का भौतिक सत्यापन का कार्य संबंधित थानों में अंचल अधिकारियों द्वारा किया गया है। इसके लिए 10 से 14 सितंबर के बीच की तिथि निर्धारित की गई थी। निर्धारित तिथि में 1259 शस्त्रधारियों ने अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराया है। जबकि 498 शस्त्रधारियों द्वारा भौतिक सत्यापन नहीं कराए जाने की बात प्रकाश में आई है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर्धारित तिथि में शस्त्रों का सत्यापन नहीं करा पाने वाले शस्त्रधारियों को 30 सितंबर व एक अक्टूबर की अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है। इस निर्धारित तिथि पर शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराने जाने के मामले में जिला दंडाधिकारी द्वारा उनके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत जिले के समस्त थाना क्षेत्रों के अंतर्गत शस्त्रधारियों को अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराना हर हाल में अनिवार्य है । - थाना वार शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने वालों की संख्या

भभुआ - 188

भगवानपुर- 23

चांद - 16

अधौरा - 11

बेलांव - 14

सोनहन - 9

करमचट - 9

मोहनिया - 123

कुदरा- 105

रामगढ़- 51

नुआंव- 04

कुढ़नी - 12

कुछिला- 03

chat bot
आपका साथी