कैमूर में काउंसिलिग में 37 अभ्यर्थियों का शिक्षक के लिए हुआ औपबंधिक चयन

नगर के टाउन हाई स्कूल में मीडिल स्कूल के शिक्षकों के चयन को लेकर बुधवार को काउंसिलिग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 04:21 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 04:51 PM (IST)
कैमूर में काउंसिलिग में 37 अभ्यर्थियों  का शिक्षक के लिए हुआ औपबंधिक चयन
कैमूर में काउंसिलिग में 37 अभ्यर्थियों का शिक्षक के लिए हुआ औपबंधिक चयन

कैमूर। नगर के टाउन हाई स्कूल में मीडिल स्कूल के शिक्षकों के चयन को लेकर बुधवार को काउंसिलिग की गई। जिसमें जिले के रामगढ़, कुदरा, नुआंव व चैनपुर प्रखंडों के नियोजन समितियों के अंतर्गत शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिग की गई। काउंसिलिग की पारदर्शिता को लेकर काउंसिलिग सेंटर की वेब कास्टिग का सीधा प्रसारण किया गया। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह ने बताया कि चार प्रखंड क्षेत्रों के अंतर्गत छह से आठ वर्ग के लिए स्नातक ग्रेड के लिए मीडिल स्कूलों के शिक्षक चयन के लिए 46 पदों के लिए काउंसिलिग की गई। जिसमें से काउंसिलिग के उपरांत 37 का औपबंधिक चयन कर लिया गया। जबकि नौ पदों पर अभ्यर्थियों के नहीं होने के कारण पद खाली रह गए। उन्होंने कहा कि रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत 11 रिक्तियों में से नौ पदों पर चयन किया गया। जबकि दो पद खाली रहे। वहीं कुदरा में 16 रिक्तियों के सापेक्ष 14 का चयन हुआ। दो पद रिक्त रह गए। नुआंव प्रखंड के अंतर्गत 12 पदों के सापेक्ष आठ का चयन हुआ। जबकि चार रिक्त रह गए। चैनपुर में सात पदों के सापेक्ष छह का चयन कर लिया गया। चयनित किए गए सभी अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा काउंसिलिग में प्रस्तुत किए गए प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन करने के बाद ही उन्हें नियुक्ति पत्र देने की कार्रवाई की जाएगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को टाउन हाई स्कूल में वर्ग एक से पांच तक के शिक्षकों के लिए काउंसिलिग की जाएगी। जिसमें छह प्रखंड क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले शिक्षक अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिसमें दुर्गावती, चैनपुर, भगवानपुर, रामपुर, रामगढ़ और कुदरा प्रखंड के अभ्यर्थी शामिल रहेंगे।

chat bot
आपका साथी