कैमूर में ट्रक से 2460 लीटर शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर डिडखिली बाजार स्थित टोलप्लाजा के समीप पुलिस ने डीसीएम ट्रक से 2460 लीटर शराब बरामद की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:46 PM (IST)
कैमूर में ट्रक से 2460 लीटर शराब  बरामद, चालक गिरफ्तार
कैमूर में ट्रक से 2460 लीटर शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

कैमूर : दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर डिडखिली बाजार स्थित टोलप्लाजा के समीप पुलिस ने डीसीएम ट्रक से 2460 लीटर शराब बरामद की। साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक हरियाणा प्रांत के पानीपत जिला अंतर्गत सौदपुर गांव निवासी बलजीत सिंह है। डीसीएम ट्रक हरियाणा से शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार सीमा में आ रहा था। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जीटी रोड पर डिडखिली के समीप वाहन चेकिग कर रही थी। वाहन जांच के क्रम में ही एक डीसीएम ट्रक जिस पर जैविक खाद की बोरी लोड की गई थी पुलिस ने उसे रोका। तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक के अंदर शराब की कार्टून मिली। डीसीएम के अंदर 750 एमएल का 684 बोतल, 375 एमएल का 1872 बोतल, 180 एमएल का 1968 बोतल, 750 एमएल का 600 बोतल, 375 एमएल का 1176 बोतल बरामद की गई। इस तरह पुलिस ने कुल 5300 बोतल शराब 2460.240 लीटर बरामद की। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है।

696 बोतल के साथ तीन गिरफ्तार, पांच पर प्राथमिकी

जासं, भभुआ: स्थानीय थाना पुलिस ने गुरुवार की रात छावनी मोहल्ला के छोटी मस्जिद व शुक्रवार की भोर में सुवरन नदी पुल के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 696 बोतल विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की। साथ ही शराब लाने में प्रयुक्त टेंपो व अल्टो कार को जब्त करते हुए गिरफ्तार तीन लोगों व बताए गए दो शराब के उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध उनके मोबाइल नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर रात पीटीसी संतोष कुमार से मिली सूचना के आधार पर अपर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार पुलिस बल के साथ छावनी मोहल्ला के की छोटी मस्जिद के पास सशस्त्रबल द्वारा पकड़े गए टेंपो के पास पहुंचे। उन्होंने टेंपो चला रहे वाराणसी के जैतपुरा निवासी प्रमोद कुमार व टेंपो में बैठे चौकाघाट वाराणसी निवासी सोनू कुमार से भागने का कारण पूछा। पर वे कोई उत्तर नही दिए। इसके बाद विभागीय नियम के अनुसार टेंपो की तलाशी लेने पर दस कार्टून के माध्यम से 180 एमएल के 480 टेट्रा पैक तथा बैठने की सीट के नीचे से 96 बोतल एट पीएम अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उन्होंने बताया कि वे 8084129543 मोबाइल नंबर के मालिक विनोद तिवारी को शराब पहुंचाने जा रहे थे।

पुलिस ने शराब सहित टेंपो को जब्त करते हुए दोनो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार की भोर में पीटीसी संतोष कुमार से मिली सूचना के आधार पर सुवरन नदी पुल के पास पकड़ी गई सिल्वर रंग की अल्टो कार में बैठे चंदौली के सैयदराजा के वार्ड चार निवासी विजय चौरसिया से पूछने पर स्पष्ट उत्तर नही देने पर उन्हें गिरफ्तार करते हुए विभागीय नियम के अनुसार कार की तलाशी लेने पर उसमें से 375 एमएल की 72 बोतल रायल स्टैग शराब व 48 टेट्रा पैक एटपीएम अंग्रेजी शराब बरामद हुई। कार चालक ने बताया कि वह मोबाइल नंबर 7260821696 के उपयोग कर्ता बेलवतिया निवासी रामप्रवेश चौबे के पास शराब पहुंचाने जा रहा था। दोनों स्थानों पर पकड़े गए आरोपितों ने चंदौली से शराब लाने की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी