कुड्डी गांव में आग से 11 घर जले, लाखों रुपये का नुकसान

प्रखंड के कुड्डी गांव में मंगलवार की सुबह खाना बनाने के दौरान निकली चिगारी ने 11 अजजा परिवार के घरों को जला कर राख कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 04:30 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 05:20 PM (IST)
कुड्डी गांव में आग से 11 घर जले, लाखों रुपये का नुकसान
कुड्डी गांव में आग से 11 घर जले, लाखों रुपये का नुकसान

कैमूर। प्रखंड के कुड्डी गांव में मंगलवार की सुबह खाना बनाने के दौरान निकली चिगारी ने 11 अजजा परिवार के घरों को जला कर राख कर दिया। इस घटना में घर सहित उसमें रखा गया राशन बर्तन पंखा बिस्तर चारपाई आदि सभी सामान के अलावा दो बाइक व चार सुअर भी जल कर राख हो गया। इस घटना में जिनके घर जले हैं उनमें मेला बनवासी, निर्मोही बनवासी, मंजु मुसहर, राजेश मुसहर, सरवन मुसहर, राहुल मुसहर, यौगिन मुसहर, तुलसी बनवासी, जित्येन्द्र बनवासी, पिटू मुसहर, बंझर मुसहर शामिल हैं। उक्त सभी लोगों का घर का फूस का था। सुबह साढ़े सात बजे खाने बनाते समय चुल्हे से निकली चिगारी ने एक के घर की फूस में पकड़ लिया। जो आग का रूप धारण कर लिया। धीरे धीरे आग की लपटों ने में 11 घरों को अपने आगोश में ले लिया। आग लगने के समय उक्त सभी घर के लोग कटिया करने खेत में गए थे। आग के लपटों से घिरे घरों को देखकर ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करने में जुट गए। ग्रामीणों ने तुरंत अंचलाधिकारी व पुलिस को मोबाइल से सूचना दी। लगभग दो घंटे के बाद पंहुची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा सकी। सूचना के बाद मौके पर पंहुचे अंचलाधिकारी नागेन्द्र कुमार ने सभी सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया। मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह ने मेला मुसहर को 15 हजार एवं मनोज मुसहर को पांच हजार रुपये व विक्की सिंह ने भी दोनों परिवार को पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद की। वीआइपी के अध्यक्ष बाल गोविद ने मेला मुसहर को 11 हजार रुपये का चेक दिया। समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह ने भी मदद की। इसके अलावा कई समाजसेवी एवं पंचायत के संभावित उम्मीदवारों ने राशन एवं नकद राशि देकर पीड़ित परिवारों की मदद की। सभी पीड़ित परिवारों को आंगनबाडी केंद्र में खाना बना कर खिलाया गया। इस घटना में पीड़ित परिवारों को लगभग दस लाख रुपये का नुकसान बताया जाता है।

chat bot
आपका साथी