मतगणना आज, खुलेगा 1095 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा

जमुई। प्रथम चरण में शुक्रवार को डाले गए मतों की गिनती रविवार को होगी। इसके साथ ही सिकंदरा प्रखंड के 1095 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुल जाएगा। इसको लेकर जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कालेज में प्रशासनिक तैयारी मुकम्मल कर ली गई है। यहां सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम के बीच निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना के लिए अधिकारियों व पर्यवेक्षकों के साथ-साथ ओआरसी मशीन की भी नजर होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:41 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:23 PM (IST)
मतगणना आज, खुलेगा 1095 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा
मतगणना आज, खुलेगा 1095 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा

जमुई। प्रथम चरण में शुक्रवार को डाले गए मतों की गिनती रविवार को होगी। इसके साथ ही सिकंदरा प्रखंड के 1095 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुल जाएगा। इसको लेकर जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कालेज में प्रशासनिक तैयारी मुकम्मल कर ली गई है। यहां सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम के बीच निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना के लिए अधिकारियों व पर्यवेक्षकों के साथ-साथ ओआरसी मशीन की भी नजर होगी।

मतगणना को लेकर शहर में भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में धारा 144 लागू किए जाने के साथ ही विभिन्न मार्गो पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है। खासकर रजिस्ट्री कचहरी, डीएम आवास तथा सिरचंद नवादा और झाझा बस स्टैंड की ओर से कालेज की ओर आने वाली सड़क पर वाहनों का परिचालन रोक दिया गया है। इधर मतगणना को लेकर प्रत्याशियों द्वारा भी तैयारी की जा रही है। मतगणना अभिकर्ता नियुक्ति के लिए परिचय पत्र निर्गत कराए जा रहे हैं। मुखिया पद के लिए 18 तथा अन्य पदों के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। इसके बावजूद मतगणना अभिकर्ता की संख्या प्रत्येक प्रत्याशी के लिए दो से अधिक नहीं होगी, जबकि वार्ड और पंच के लिए एक-एक अभिकर्ता होंगे।

-------

खुलेगा 1095 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा

शनिवार रात गुजरने के बाद रविवार की सुबह से मतगणना परिणाम आना शुरू हो जाएगा। यूं तो 1095 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलेगा, लेकिन मुख्य मुकाबले में रहने वाले अभ्यर्थियों की धड़कने परिणाम आने तक तेज होगी। 13 पंचायतों में मुखिया पद के 123, पंचायत समिति सदस्य के 88, सरपंच के 61, वार्ड सदस्य 665 तथा पंच के 257 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतों की गिनती के आधार पर सुनाया जाएगा। इसके अलावा जिला परिषद सदस्य पद के लिए सिकंदरा पश्चिमी क्षेत्र संख्या सात में सुनील पासवान जीत दोहरा पाएंगे या फिर सेहरा किसी और के सर बंधेगा, यह भी दोपहर से पहले स्पष्ट हो जाएगा।

------

आपात स्थिति से निपटने की तैयारी

मतगणना के दौरान आपात स्थिति से निपटने की भी तैयारी की गई है। इसके लिए अग्निशमन विभाग की ओर से प्रत्येक मतगणना कक्ष के भीतर व बाहर अग्निशमन सिलेंडर लगाए गए हैं। यहां अग्निशमन दल के कर्मियों की भी तैनाती की गई है।

chat bot
आपका साथी