वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में लापरवाही पड़ सकती है भारी

संवाद सूत्र सोनो (जमुई) दुनिया के कई देशों में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन पैर पसारते हुए भारत में भी दस्तक दे दी है। बावजूद अब भी लोग वैक्सीनेशन को लेकर सुस्त रवैया अपनाते हुए नजर आ रहे हैं। कोविड की दूसरी लहर के काबू में आने के बाद से ही लोग वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:57 PM (IST)
वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में लापरवाही पड़ सकती है भारी
वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में लापरवाही पड़ सकती है भारी

-वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने में लोग नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

-सोनो में 33012 लोगों ने ही ली है वैक्सीन की दोनों खुराक

संवाद सूत्र, सोनो (जमुई): दुनिया के कई देशों में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन पैर पसारते हुए भारत में भी दस्तक दे दी है। बावजूद अब भी लोग वैक्सीनेशन को लेकर सुस्त रवैया अपनाते हुए नजर आ रहे हैं। कोविड की दूसरी लहर के काबू में आने के बाद से ही लोग वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

प्रखंड में ऐसे लोगों की बड़ी तादाद है, जिन्होंने दूसरी डोज नहीं ली है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी व कुछ स्वयंसेवी संगठन उन्हें समझाने और उनके घर के बगल ही टीकाकरण केंद्र स्थापित कर वैक्सीनेट करने की मुहिम चला रहे हैं। प्रखंड स्तर पर उन लोगों की सूची बनाई जा रही है, जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज तो ले ली है, लेकिन समय पूरा होने के बावजूद दूसरी डोज लेने नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों को फोन किया जा रहा है, हर स्तर से जागरूक किया जा रहा है, लेकिन अबतक अपेक्षित सकारात्मक परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है। दूसरी डोज नहीं लेने वालों में आमलोगों के साथ ही हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर भी शामिल हैं।

--------------

पहली-दूसरी डोज के बीच है भारी अंतर

प्रखंड में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज कर दी गई है। पर कोविन पोर्टल से प्राप्त आंकड़े एक चिताजनक स्थिति की ओर इशारा कर रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि प्रखंड में पांच दिसंबर तक 95256 लोगों को पहली डोज दी गई, जो प्रखंड में टीकाकरण के लिए निर्धारित लक्ष्य 148417 का 64.18 फीसद है। वहीं 33012 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी गई है और यह कुल लक्ष्य का 34.7 फीसद है।

--------------

युवा भी दूसरी खुराक लेने में है पीछे

कोविन पोर्टल से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रखंड में युवा भी वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। दूसरी डोज लेने वाले 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं की संख्या 17982 है, जबकि 45 से 59 आयु वर्ग के 7798 लोगों ने ही वैक्सीन की पूरी खुराक ली है। वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले बुजुर्गों की संख्या प्रखंड में 6174 है। वहीं 664 हेल्थ वर्कर व 394 फ्रंटलाइन वर्कर ने ही वैक्सीन की दोनों खुराक ली है।

---------------

टीकाकरण आंकड़ा एक नजर में

विवरण ------फ‌र्स्ट डोज-- सेकंड डोज हेल्थ वर्कर - -------861---------- 664

फ्रंटलाइन वर्कर---- 504---------394 18-44 आयु वर्ग --- 58899------17982 45-60 आयु वर्ग---- 20045 ------ 7798 60 वर्ष से अधिक--- 14947 ------ 6174 कुल - ----------------95256 ----- 33012 ------------

कोट:-

प्रखंड में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज है।अधिकारी घर घर पहुंच रहे हैं और वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। विभिन्न प्रचार माध्यमों के द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

जूही अल्का, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सोनो

chat bot
आपका साथी