मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में जीविका ने मारी बाजी

जमुई। रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में जीविका को आशातीत सफलता मिली है। बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंड अंतर्गत कुल 33 टीकाकरण केंद्रों पर 3000 से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीका की पहली खुराक दिलाने में दीदियों को कामयाबी मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:42 PM (IST)
मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में जीविका ने मारी बाजी
मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में जीविका ने मारी बाजी

जमुई। रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में जीविका को आशातीत सफलता मिली है। बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंड अंतर्गत कुल 33 टीकाकरण केंद्रों पर 3000 से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीका की पहली खुराक दिलाने में दीदियों को कामयाबी मिली है।

इस अभियान में अधिकांश केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक के युवाओं की भारी भीड़ देखी गई। जीविका के सहयोग से टीका लगाने में खैरा प्रखंड सबसे अव्वल रहा। यहां 691 लोगों को टीका लगाया गया। इस दौरान जीविका के डीपीएम विक्रांत शंकर सिंह स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक शेषनाथ राय के साथ केंद्रों पर जाकर मॉनीटरिग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अलीगंज प्रखंड के धनार स्थित टीकाकरण केंद्र सहित अन्य कई केंद्रों का जायजा लिया। खैरा में बीपीएम राजेश कुमार रंजन, प्रबंधक आइबीसीबी सह मेंटर नवीन कुमार एवं प्रबंधक संचार सह मेंटर सुनीता कुमारी ने गोपालपुर, खरांइच, विशनपुर, धनवे, हरियाडीह स्थित टीकाकरण केंद्र स्थल का जायजा लिया। जमुई सदर प्रखंड के अगहरा, इन्द्पे, मनिअड्डा, दौलतपुर एवं मंझवे पंचायत में टीकाकरण केंद्र बनाया गया जहां कुल 547 युवाओं को टीका लगवाया गया। यहां अनूप कुमार एवं क्षेत्रीय समन्वयक पप्पू रजक मॉनिटरिग कर रहे थे। डीपीएम ने बताया कि खैरा के सभी पांच केन्द्रों पर 651, बरहट में 250, सदर जमुई में 547, लक्ष्मीपुर में 190, गिद्धौर में 380, चकाई में 277, अलीगंज में 100, सिकंदरा में 331, झाझा में 70 एवं सोनो में 280 लोगों को टीका दे दिया गया था। बीपीएम सिकंदरा श्लोक कुमार की उपस्थिति में इंटासागर, मंजोष, पिरहिडा एवं नवाडीह गांव में 331 लोगों को टीका दिया गया।

chat bot
आपका साथी