पिकअप और ट्रक की टक्कर में दो चालकों की मौत

जमुई। चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चकाई थाना अंतर्गत बटपार दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार की अहले सुबह पिकअप और ट्रक की सीधी टक्कर में ट्रक चालक एवं पिकअप चालक की मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:55 PM (IST)
पिकअप और ट्रक की टक्कर में दो चालकों की मौत
पिकअप और ट्रक की टक्कर में दो चालकों की मौत

जमुई। चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चकाई थाना अंतर्गत बटपार दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार की अहले सुबह पिकअप और ट्रक की सीधी टक्कर में ट्रक चालक एवं पिकअप चालक की मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल हो गए।

बताया जाता है कि बिहारशरीफ से पत्थर लेकर बंगाल की ओर जा रही ट्रक बटपार मोड़ के समीप पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही नारियल लदे पिकअप से सीधी टक्कर हो गई। इस दौरान पिकअप चालक सह मालिक नीतीश यादव (28) बिहारशरीफ कुंडा निवासी की मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव पिकअप में ही फंस गया। पिकअप का खलासी शेखुपुरा निवासी विजय यादव भी जख्मी हो गया। इसके साथ ही ट्रक चालक मु. मुस्लिम गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रक पर सवार तीन अन्य लोग भी घायल हुए जो भाग निकले। घटना के बाद मौके पर पहुंचे अवर निरीक्षक विश्वमोहन झा ने घायल ट्रक चालक मु. मुस्लिम एवं पिकअप के खलासी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गए। गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए जमुई अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस क्रम में ट्रक चालक चंद्रदीप कैथा निवासी मु. मुस्लिम की रास्ते में ही मौत हो गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के स्वजनों को मामले की सूचना दी गई। पिकअप का घायल खलासी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। बीच सड़क पर हुई इस घटना के कारण कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस इंस्पेक्टर राजीव तिवारी जेसीबी लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क पर पड़े दोनों वाहनों को हटाकर आवागमन प्रारंभ कराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गया कि दोनों वाहन काफी तीव्र गति में थे। जिसके कारण घुमावदार रहने के कारण दुर्घटना घटी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वही पिकअप पर लदा नारियल बीच सड़क पर बिखर गया।

chat bot
आपका साथी