यातायात नियमों का अनुपालन आपको करता है सुरक्षित

जमुई। जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन आपके ही जीवन को सुरक्षित रखता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:45 PM (IST)
यातायात नियमों का अनुपालन आपको करता है सुरक्षित
यातायात नियमों का अनुपालन आपको करता है सुरक्षित

जमुई। जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन आपके ही जीवन को सुरक्षित रखता है। इसलिए इसके प्रति न खुद लापरवाही करें और न ही दूसरों को लापरवाह होने दें। जिला पदाधिकारी मंगलवार को परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ कर रहे थे। सड़क सुरक्षा माह के तहत 18 से 17 फरवरी तक लोगों को जागरूक किया जाना है।

उन्होंने कहा कि हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में कितने लोगों की मौतें हो रही हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल होकर जीवन और मौत से जूझते हैं। इससे बचाव का ही उपाय हेलमेट और सीट बेल्ट है। इसके पहले सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन, परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज, डीआइओ राकेश कुमार एवं मुख्यालय डीएसपी लालबाबू यादव ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के पालन को लेकर जिलाधिकारी द्वारा शपथ भी दिलाई गई। साथ ही परिवहन कार्यालय परिसर से जागरूकता रथ एवं बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शपथ में बिना हेलमेट पहने दो पहिया तथा बिना सीट बेल्ट बांधे चार पहिया वाहन नहीं चलाने की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने के साथ-साथ अपने परिवार, समाज एवं संपर्क के सभी लोगों को भी वाहन चलाते समय यातायात के नियमों एवं प्रावधानों का पालन कराने के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम के संचालक जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज ने सड़क सुरक्षा माह की अहमियत एवं सड़क सुरक्षा के नियमों सहित अन्य बिदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मी एवं बाइक रैली में शामिल होने वाले युवक व अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी