भवन निर्माण विभाग में सामने आया निविदा घोटाला

जमुई। भवन निर्माण प्रमंडल जमुई में निविदा आवंटन में धांधली की चर्चाएं तो पहले से ही सुनी जाती रही है लेकिन इस बार निविदा घोटाला पटल पर आ गया है। जमुई प्रमंडल द्वारा हाल में ही निकाली गई निविदा में कई ऐसी योजनाएं शामिल है जिसके कार्य पहले से ही पूर्ण हो चुके हैं या फिर प्रगति पर है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:44 PM (IST)
भवन निर्माण विभाग में सामने आया निविदा घोटाला
भवन निर्माण विभाग में सामने आया निविदा घोटाला

जमुई। भवन निर्माण प्रमंडल जमुई में निविदा आवंटन में धांधली की चर्चाएं तो पहले से ही सुनी जाती रही है लेकिन इस बार निविदा घोटाला पटल पर आ गया है। जमुई प्रमंडल द्वारा हाल में ही निकाली गई निविदा में कई ऐसी योजनाएं शामिल है जिसके कार्य पहले से ही पूर्ण हो चुके हैं या फिर प्रगति पर है।

बड़ी बात तो यह है कि उक्त योजनाओं में कई योजनाएं समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय की है जो जिले के आला अधिकारी के नाक के नीचे है। अब देखने वाली बात यह है कि जिले के उच्चाधिकारी द्वारा निविदा घोटाला रोकने के लिए कौन सा कदम उठाया जाता है। बहरहाल मामले में विभागीय कार्यपालक अभियंता कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। बताया जाता है कि भवन निर्माण विभाग निविदा घोटाला के लिए हमेशा से चर्चित रहा है लेकिन सब कुछ मैनेज है की तर्ज पर चलता रहा है। आरटीआइ कार्यकर्ता गिरीश सिंह ने भवन निर्माण विभाग में जारी निविदा घोटाला की जांच कर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

------

पहले हो गया काम फिर निकाली गई निविदा

भवन निर्माण प्रमंडल जमुई द्वारा दैनिक जागरण सहित अन्य समाचार पत्रों में 12 और 13 सितंबर को निविदा आमंत्रण सूचना प्रकाशित की गई है। अति अल्पकालीन निविदा में परिमाण विपत्र बिक्री की तिथि 20 सितंबर अर्थात सोमवार को एक बजे तक निर्धारित थी। निविदा जमा करने की तिथि 21 सितंबर को दोपहर बाद तीन बजे तक है। उक्त सूचना में कुल सात योजनाओं के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। इसमें ग्रुप संख्या चार में समाहरणालय भवन जमुई में कर्मचारियों के आवागमन हेतु सीढ़ी का निर्माण कार्य डेढ़ लाख की लागत से होना है। तस्वीर बता रही है कि समाहरणालय परिसर में सीढ़ी बनाने का कार्य दो माह पहले ही हो चुका है। इसी प्रकार जमुई अनुमंडल कार्यालय से संबंधित कार्यालय यथा सामाजिक सुरक्षा, लोक शिकायत निवारण, सामान्य शाखा की मरम्मत एवं रंग रोगन का कार्य भी कुछ हिस्से में किया जा चुका है और कुछ में प्रगति पर है।

chat bot
आपका साथी