केंद्रीय टीम ने अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था का लिया जायजा

संवाद सूत्र चंद्रमंडी (जमुई) स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली और राज्यस्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को रेफरल अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। टीम में दिल्ली से आई डा. बीना साहनी डा. आंजेन्य डा. अन्नपूर्णा कौल डा. ज्योति राय डा. गुरसिमरन कौर एवं स्वास्थ्य मंत्रालय पटना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डा. एके साही अविनाश पांडेय राज्य कार्यक्रम प्रबंधक मनोज साफी कार्यक्रम लेखा प्रबंधक निवेदिता सहायक लेखा प्लानिग पदाधिकारी डा. सिद्धार्थ रेड्डी ने अस्पताल पहुंचकर प्रसव कक्ष ओपीडी रोगी वार्ड दवा स्टोर युवा क्लिनिक एंबुलेंस एवं वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 05:30 PM (IST)
केंद्रीय टीम ने अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था का लिया जायजा
केंद्रीय टीम ने अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था का लिया जायजा

फोटो- 23 जमुई- 12

- वित्तीय लेन-देन, कागजात एवं चिकित्सकों की संख्या की ली जानकारी

- प्रसव कक्ष, ओपीडी सहित वैक्सीनेशन की ली जानकारी

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली और राज्यस्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को रेफरल अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। टीम में दिल्ली से आई डा. बीना साहनी, डा. आंजेन्य, डा. अन्नपूर्णा कौल, डा. ज्योति राय, डा. गुरसिमरन कौर एवं स्वास्थ्य मंत्रालय पटना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डा. एके साही, अविनाश पांडेय, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक मनोज साफी, कार्यक्रम लेखा प्रबंधक निवेदिता, सहायक लेखा प्लानिग पदाधिकारी डा. सिद्धार्थ रेड्डी ने अस्पताल पहुंचकर प्रसव कक्ष, ओपीडी, रोगी वार्ड, दवा स्टोर, युवा क्लिनिक, एंबुलेंस एवं वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया। इस दौरान टीम ने रेफरल प्रभारी बीके राय से स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में गहन पूछताछ की और जानकारी प्राप्त की। साथ ही लेखापाल से वित्तीय लेन-देन, अन्य कागजात, विभिन्न प्रकार की पंजी, चिकित्सकों, कर्मियों एवं एएनएम की संख्या के बारे में जानकारी ली। टीम में शामिल चिकित्सकों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष राज्य के दो जिलों के अस्पतालों का कामन रिव्यू किया जाता है और सरकार द्वारा लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है। मूल्यांकन रिपोर्ट को केंद्र स्तर पर सुपुर्द किया जाता है। केंद्रीय टीम के आगमन को लेकर रेफरल अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त दिखी। हर ओर साफ-सफाई का नजारा दिखा। इस अवसर पर जिला से आये पदाधिकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु लाल, जिला लेखा प्रबंधक एस पांडे, जिला अनुश्रवण पदाधिकारी मुकेश सिंह, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. बीके राय, अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी, डा. उमेश शर्मा, अनुश्रवण सहायक गौतम केशरी, प्रखंड लेखापाल जगदीश प्रसाद, वरीय लिपिक मुकेश सिन्हा, सुधीर कुमार, इंजेनडर हेल्थ को-आर्डिनेटर अमरेश झा सहित अस्पताल कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी