डीएम ने नियोजित शिक्षकों के समस्या पर लिया संज्ञान

जमुई। जिला के छह हजार नियोजित शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। साथ ही जिला शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न बकाया वेतनादि का भुगतान नहीं करने से नियोजित शिक्षकों के समक्ष भुखमरी जैसे हालात हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:44 PM (IST)
डीएम ने नियोजित शिक्षकों के समस्या पर लिया संज्ञान
डीएम ने नियोजित शिक्षकों के समस्या पर लिया संज्ञान

जमुई। जिला के छह हजार नियोजित शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। साथ ही जिला शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न बकाया वेतनादि का भुगतान नहीं करने से नियोजित शिक्षकों के समक्ष भुखमरी जैसे हालात हो गए हैं।

बुधवार को बकाया वेतन व एरियर का भुगतान सहित 15 सूत्री समस्याओं का समाधान के लिए बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाधिकारी ने नियोजित शिक्षकों के समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना को शीघ्र ज्ञापन में अंकित नियोजित शिक्षकों के समस्याओं का जांच कर समाधान करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी को जानकारी दी गई कि एक हजार से अधिक शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण करने के बजाय महीनों से डीईओ कार्यालय में डंप करके रख गया है। जिसके कारण प्रशिक्षित शिक्षकों को भी अप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन दिया जा रहा है। डीपीई उत्तीर्ण शिक्षकों के एरियर भुगतान का मामला अधर में लटका हुआ है। इसी प्रकार सोनो व चकाई प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों अब तक सातवां वेतन का भुगतान नहीं किया जा सका है। इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष रवि कुमार यादव, जिला महासचिव जय प्रकाश पासवान ने जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन की प्रतिलिपि डीपीओ स्थापना को भी दिया।

chat bot
आपका साथी