प्रभारी प्रधानाध्यापक की मनमानी के खिलाफ सड़क जाम

संवाद सूत्र झाझा (जमुई) उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू सतीघाट के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहतसीम इमाम खान उर्फ चांद खान की मनमानी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ मिलकर ग्रामीणों ने झाझा-सिमुरतल्ला एनएच-333 पर शक्ति घाट के समीप सड़क को घंटों जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:43 PM (IST)
प्रभारी प्रधानाध्यापक की मनमानी के खिलाफ सड़क जाम
प्रभारी प्रधानाध्यापक की मनमानी के खिलाफ सड़क जाम

फोटो- 02 जमुई- 13

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू सतीघाट के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहतसीम इमाम खान उर्फ चांद खान की मनमानी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ मिलकर ग्रामीणों ने झाझा-सिमुरतल्ला एनएच-333 पर शक्ति घाट के समीप सड़क को घंटों जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया।

एएसआइ विजय कुमार दल-बल के साथ पहुंचकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात करा जाम तोड़वाया। पूर्व उपप्रमुख आलम अंसारी, आजमतुल्ला, मु. सुल्फ़ान आदि ने कहा कि कई दिनों से विद्यालय में ताला लटका हुआ है जिसकी सूचना विभाग को कई बार दी जा चुकी है। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के साथ आंदोलन करने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय पहुंचे परंतु विद्यालय में फिर भी ताला लटका रहा है। ग्रामीण ऐसे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक के बर्खास्तगी की मांग करते हैं। जिला संयोजक तथा नगर कार्यकारिणी सदस्य हरीनंदन प्रजापति ने कहा कि प्रखंड के साथ साथ पूरे बिहार में शिक्षा विभाग की स्थिति खराब है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि शिक्षा विभाग उसके खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई एक्शन लेने में बौनी नजर आ रही है। 24 घंटे के अंदर कोई पहल नहीं की जाती है तो एबीवीपी चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगी। आक्रोशित छात्रनेता एवं ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुर्दाबाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुर्दाबाद, मोहतसीम इमाम खान को बर्खास्तगी करो, शिक्षा विभाग की मनमानी नहीं चलेगी आदि नारे बुलंद किए। मौके पर नगर कार्यकारिणी सदस्य गुड्डू कुमार यादव, मु. फजल, जियारख, मौजम, सनाउल्ला, इमरान, छोटू, टिकू, तारीख, इबु समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। मालूम हो कि शक्तिघाट के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध ग्रामीणों ने तीन दिन पहले भी विरोध-प्रदर्शन किया था।

chat bot
आपका साथी