जेवरात से भरे बैग की चोरी

संवाद सूत्र बरहट (जमुई) मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 से सटे सुधीर ज्वेलर्स व बर्तन दुकान के सामने से मंगलवार को बाइक पर रखे करीब ढाई लाख के सोने व चांदी से भरे बैग की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। पीड़ित भछियार निवासी सुधीर ठठेरा ने बताया कि नित्य दिन की तरह जावातरी स्थित अपनी दुकान पर बाइक से पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:08 PM (IST)
जेवरात से भरे बैग की चोरी
जेवरात से भरे बैग की चोरी

फोटो- 08 जमुई- 16

संवाद सूत्र, बरहट (जमुई): मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 से सटे सुधीर ज्वेलर्स व बर्तन दुकान के सामने से मंगलवार को बाइक पर रखे करीब ढाई लाख के सोने व चांदी से भरे बैग की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। पीड़ित भछियार निवासी सुधीर ठठेरा ने बताया कि नित्य दिन की तरह जावातरी स्थित अपनी दुकान पर बाइक से पहुंचे। बैग से दुकान की चाबी निकालकर बैग को बाइक पर ही रखकर ताला खोलने लगे। इसके बाद जब बाइक की तरफ वापस पलटे तो बाइक पर बैग नहीं पाया। आसपास के लोगों से पूछताछ की पर बैग का कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद घटना की जानकारी बरहट पुलिस को दी। प्रभारी थानाध्यक्ष शिव शंकर तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की। मौके पर मौजूद एक ट्रक के उपचालक ने बताया कि सड़क की दूसरी ओर दो लड़के बाइक पर थे। चोर दुकानदार का पीछा जमुई से ही कर रहा था। मौका मिलते ही बाइक पर रखे जेवरात से भरे बैग को उठाकर भाग गया। बैग में 10 ग्राम सोना व तीन किलो चांदी के साथ कुछ जरूरी कागजात थे। दिनदहाड़े चोरी की घटना से आसपास के दुकानदारों में भय का माहौल है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना से जुड़ी पहलुओं की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। इधर, जेवरात चारी होने से दुकानदार का हाल बुरा है।

chat bot
आपका साथी