नुक्कड़ नाटक कर शराब नहीं पीने के लिए किया जागरूक

संवाद सूत्र बरहट(जमुई) एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बुधवार को बरहट थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र स्थित पैसराहा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सामुदायिक पुलिसिग कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। कार्यक्रम में भटके राही नाट्य कला मंच ने शराब पीने से किस तरह परिवार बिखर जाता है का मंचन किया। पिता के शराब पीने की लत से एक बेटा नक्सली संगठन में पैसे की चाहत में जुड़ जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:21 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक कर शराब नहीं पीने के लिए किया जागरूक
नुक्कड़ नाटक कर शराब नहीं पीने के लिए किया जागरूक

फोटो- 01 जमुई- 11,12

संवाद सूत्र, बरहट(जमुई): एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बुधवार को बरहट थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र स्थित पैसराहा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सामुदायिक पुलिसिग कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। कार्यक्रम में भटके राही नाट्य कला मंच ने शराब पीने से किस तरह परिवार बिखर जाता है, का मंचन किया। पिता के शराब पीने की लत से एक बेटा नक्सली संगठन में पैसे की चाहत में जुड़ जाता है। कर्ज में डूब जाने से घर व बेटी को शराब तस्कर के पास गिरवी रखना पड़ा। अंत में जहां नक्सली बेटा पुलिस की गोली का शिकार हो कर घायल हो जाता है। तब जाकर शराबी पिता को होश आता है। इसके बाद पुलिस को शराब तस्कर को पकड़ने में मदद कर अपनी बेटी को बचा लेता है। पुलिस की गोली के शिकार बने बेटे को मुख्यधारा में वापस लौट जाने को कहा जाता है। एसपी ने कहा नाट्य-मंचन के माध्यम से समाज से भटके ग्रामीण युवक मुख्यधारा से जुड़कर गांव के विकास में भागीदारी निभाएं। गांव के समुचित विकास के लिए सभी ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक है। सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत गांव के बेरोजगार ग्रामीण युवक जो समाज से भटक गए हैं वे आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर समर्पण नीति का लाभ लें। एसपी ने कहा कि अंधविश्वास व नशापान से दूर रहकर ग्राम विकास में महिलाएं अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं। गांव में शराबबंदी को लेकर पूरी जागरूकता के साथ चलाकर लोगों को नशा से दूर रखें। जिससे गांव के विकास में सहयोग प्राप्त होगा। सामुदायिक पुलिसिग के तहत पैसराहा, खिरिया, बदरौट, कर्मा, केजिया गांव के 250 ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान एएसपी अभियान सुधांशु कुमार, एसडीपीओ डा. राकेश कुमार, बरहट थानाध्यक्ष चित्तरंजन कुमार, राजीव कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी