ग्रुप बी के पहले मैच में स्पोर्टिंग क्लब चक्रधरपुर 3-1 से विजयी

जमुई। कुमार सुरेन्द्र ¨सह स्टेडियम मे ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप बी का पहला मुकाबला वाईडीओ क्लब मणिपुर बनाम स्पोर्टिंग क्लब चक्रधरपुर झारखंड राज्य के बीच गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:38 PM (IST)
ग्रुप बी के पहले मैच में स्पोर्टिंग क्लब चक्रधरपुर 3-1 से विजयी
ग्रुप बी के पहले मैच में स्पोर्टिंग क्लब चक्रधरपुर 3-1 से विजयी

जमुई। कुमार सुरेन्द्र ¨सह स्टेडियम मे ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप बी का पहला मुकाबला वाईडीओ क्लब मणिपुर बनाम स्पोर्टिंग क्लब चक्रधरपुर झारखंड राज्य के बीच गया। खेल प्रारंभ होते ही 27 वें मिनट में मणिपुर इम्फाल की टीम के 09 नंबर की जर्सी में खेल रहे खिलाड़ी मोहम्मद रियाज खान ने शुरुआती गोल दाग 1-0 से अपनी टीम को बढ़त दिला दी। वहीं खेल के दौरान चक्रधरपुर झारखंड के जर्सी नंबर 10 के खिलाड़ी वजीर ने 45 वें मिनट में मणिपुर की टीम पर एक गोल कर खेल को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। मध्यांतर के बाद चक्रधरपुर झारखंड की टीम के जर्सी नंबर 11 के खिलाड़ी कृष्णा ने 58 वें मिनट पर दूसरा गोल दाग एवं खेल के 69 वें मिनट में जर्सी नंबर 10 के खिलाड़ी वजीर ने तीसरा गोल दाग चक्रधरपुर टीम को 3-1 से अजेय बढ़त दिलाते हुए खेल को 3-1 से जीत लिया और ग्रुप बी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। इस ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल टूर्नामेंट के ग्रुप बी का दूसरा मैच हेंस क्लब दिल्ली बनाम सहारा इंडिया लखनऊ के बीच खेला जाएगा। खेल में निर्णायक की भूमिका बिरेन्द्र कुमार, रविशंकर कुमार, रवि रंजन कुमार, शिब्रत गौतम ने निभाई। खेल समाप्ति के उपरांत मैन ऑफ द मैच का खिताब पतसंडा पंचायत के मुखिया संगीता ¨सह के सौजन्य से पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रम्हदेव रावत द्वारा चक्रधरपुर टीम के गोलकीपर हामिद गोप को दिया गया। इस अवसर पर खेल को देख मैदान में मनोरंजन प्राप्त करने को ले हजारों की संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी खेल मैदान में मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी