धमना गांव के दो घरों को किया गया सील

जमुई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस-प्रशासन के सहयोग से धमना गांव के दो घरों को बांस लगाकर सील कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:09 PM (IST)
धमना गांव के दो घरों को किया गया सील
धमना गांव के दो घरों को किया गया सील

जमुई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस-प्रशासन के सहयोग से धमना गांव के दो घरों को बांस लगाकर सील कर दिया। साथ ही लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने के लिए जागरुकता अभियान चलाया। ग्रामीण क्षेत्र का धमना गांव हॉटस्पॉट बन रहा है। कोरोना के कड़ी को तोड़ने के लिए अस्पताल प्रभारी डॉ. बीके राय, थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, अस्पताल प्रबंधक गजेन्द्र सिंह, अंचलाधिकारी अमित कुमार रंजन गांव पहुंचकर कोरोना से संक्रमित घर एवं टोला जाने वाले प्रत्येक रास्ते को बांस से सील करा दिया। प्रबंधक ने बताया कि जहां पर कोरोना का प्रकोप नित्यदिन बढ़ता जा रहा है। वैसे जगहों को चिन्हित कर सील करने का कार्य किया जा रहा है। धमना के दो व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। मंगलवार को झाझा एवं सिमुलतला में हुई जांच में सात पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 102 लोगों की जांच हुई। जिसमें चार पीपराडीह सहित सात लोग संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने शहरवासियों को विशेष रूप से सतर्क करने का कार्य किया और कहा कि बिना कारण के घर से बाहर न निकलें।

chat bot
आपका साथी