समय पर नहीं खुलता है जावातरी प्राथमिक विद्यालय

संवाद सूत्र बरहट (जमुई) प्रखंड में विद्यालयों के खुलने व बंद होने का कोई समय नहीं है। शिक्षक अपनी मर्जी से स्कूल आते और जाते हैं। गुरुवार को बंद विद्यालय देखकर ऐसा ही लगा। सुबह साढ़े 11 बजे तक जावातरी प्राथमिक विद्यालय नहीं खुला था। बचे व अभिभावक स्कूल गेट पर खड़े होकर शिक्षकों का इंतजार कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:46 PM (IST)
समय पर नहीं खुलता है जावातरी प्राथमिक विद्यालय
समय पर नहीं खुलता है जावातरी प्राथमिक विद्यालय

फोटो 9 जमुई-19

- प्रभारी प्रधानाध्यापिका गई थी बीआरसी, दो शिक्षिका नहीं आई थीं विद्यालय

- बच्चों को शिक्षक के आने का करना पड़ता है इंतजार

संवाद सूत्र, बरहट (जमुई) : प्रखंड में विद्यालयों के खुलने व बंद होने का कोई समय नहीं है। शिक्षक अपनी मर्जी से स्कूल आते और जाते हैं। गुरुवार को बंद विद्यालय देखकर ऐसा ही लगा। सुबह साढ़े 11 बजे तक जावातरी प्राथमिक विद्यालय नहीं खुला था। बच्चे व अभिभावक स्कूल गेट पर खड़े होकर शिक्षकों का इंतजार कर रहे थे। उनका कहना था कि रोजाना स्कूल देर से खुलता है। विभागीय अधिकारी भी इसके प्रति गंभीर नहीं हैं। जावातरी प्राथमिक विद्यालय के खुलने और बंद होने का कोई समय शायद शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित नहीं है। जिस कारण विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी गीता पंडित अपनी मनमर्जी से स्कूल खोलती और बंद करती है। शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय खोलने का समय अपराह्न नौ बजे और बंद करने का समय पूर्वाहन चार बजे तक निर्धारित है। बावजूद गुरुवार को 11:30 बजे तक स्कूल में ताला लटका रहा। विद्यालय बंद रहने से बच्चे बिना पढ़ाई किए ही घर लौट गए। जावातरी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक लगभग 166 बच्चे नामांकित है। विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के अलावा दो शिक्षिका वीणा कुमारी, नीतू कुमारी नियुक्त है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सियाशरण प्रसाद ने कहा कि विद्यालय बंद रहने की जानकारी मिली है। विद्यालय प्रधाना बीआरसी आई हुई थीं। उन्हें भेजकर विद्यालय खुलवाया गया। बाकी दो शिक्षिका किस कारण से अनुपस्थित थीं, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी