शादी का निमंत्रण देने जा रहे युवक की बाइक दुर्घटना में मौत

जमुई । एनएच 333 सोनो-झाझा मार्ग पर पेलवाजन चूड़ा मिल के समीप शुक्रवार की दोपहर हुई बाइक दुर्घटना में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:51 PM (IST)
शादी का निमंत्रण देने जा रहे युवक की बाइक दुर्घटना में मौत
शादी का निमंत्रण देने जा रहे युवक की बाइक दुर्घटना में मौत

जमुई । एनएच 333 सोनो-झाझा मार्ग पर पेलवाजन चूड़ा मिल के समीप शुक्रवार की दोपहर हुई बाइक दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चौफला निवासी कालेश्वर दास के 29 वर्षीय पुत्र कुमार पंचम लाल आर्य उर्फ पंचम दास के रूप में हुई। वहीं दुर्घटना में मृतक के पिता 50 वर्षीय कालेश्वर दास भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। बताया जाता है कि मृतक अपने पिता कालेश्वर दास के साथ झाझा थाना क्षेत्र के नवकाडीह स्थित अपनी बहन के यहां शादी का निमंत्रण देने गया था। इसके बाद उसे सोनो थाना क्षेत्र के बेहड़ी स्थित अपने रिश्तेदार के यहां निमंत्रण देकर वापस अपने घर लौटना था। वह अपने 5 वर्षीय भगिनी अमीषा भारती को भी साथ ले लिया। नवकाडीह से सोनो आने के क्रम में एनएच 333 पर पेलवाजन पुल के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराया। इस दुर्घटना में पंचम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पिता कालेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। एसआइ उपेंद्र कुमार सिंह पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल कालेश्वर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा व आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। -----

13 मई को थी पंचम की शादी 13 मई को पंचम की शादी झारखंड के देवघर जिले के गोइठाडीह में होनी थी। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। 11 मई से शादी का कार्यक्रम प्रारंभ होना था। तिलक में मिले पल्सर बाइक से पंचम अपने पिता के साथ शादी का कार्ड बांटने निकला था। वह अपनी बहन के घर शादी का निमंत्रण देकर लौट रहा था और रास्ते में दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। -- दुर्घटना में सही सलामत रही अमीषा

जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई, की कहावत शुक्रवार को फिर चरितार्थ हुई। जहां बाइक दुर्घटना में अमीषा के मामा पंचम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं उसके नाना कालेश्वर दास गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पंचम का हेलमेट पेड़ से टकराकर टूट गया लेकिन इस दुर्घटना में अमीषा बाल-बाल बच गई। उसे मामूली खरोंच भी नहीं आई।

chat bot
आपका साथी