लापरवाही के चलते फोकसा गांव में कोरोना संकट

जमुई। फोकसा गांव में एक व्यक्ति की लापरवाही ने पूरे गांव को संकट में ला खड़ा कर दिया है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:31 PM (IST)
लापरवाही के चलते फोकसा गांव में कोरोना संकट
लापरवाही के चलते फोकसा गांव में कोरोना संकट

जमुई। फोकसा गांव में एक व्यक्ति की लापरवाही ने पूरे गांव को संकट में ला खड़ा कर दिया है। उक्त गांव कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। गांव में कोरोना से एक वृद्ध महिला की मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि विगत दिनों फोकसा गांव के एक घर का पूरा परिवार कोरोना पॉजीटिव हो गया जिसमें एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। कोरोना पॉजीटिव महिला को गांव के लोगो ने खुले में जलाया। जिसकी भनक प्रशासन को विलंब से हुई। तब तक मृतका को जला दिया गया। उक्त फोटो सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया गया। तब प्रशासन की नींद खुली ओर मामले की छानबीन प्रांरभ हुई। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप कर कोरोना का एंटीजन जांच प्रारंभ कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गांव में पहले से एक दर्जन कोरोना मरीज थे। शुक्रवार की जांच में कई लोगों ने भाग नहीं लिया। वहीं जो भी जांच कराए उसमें से आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भी माना कि एक लापरवाही के कारण पूरा गांव आज संकट में पड़ा हुआ है। कोरोना मरीज को होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है बावजूद वैसे मरीज घर के बाहर घूम रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव वालों को एलर्ट कर दिया है। --

34 कोरोना मरीज मिले शुक्रवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल एवं फोकसा गांव में आयोजित जांच शिविर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दोनों जगह मिलाकर 157 लोगो का कोरोना एंटीजन जांच किया गया जिसमें 34 लोग कोरोना से पीड़ित मिले। सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी