सोनो में दुकानदारों पर जिला प्रशासन के आदेश का नहीं दिख रहा असर

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जिला प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बाजारों के दुकानों को तीन श्रेणियों में बांटते हुए उसे अलग-अलग दिन खोलने का आदेश जारी किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:53 PM (IST)
सोनो में दुकानदारों पर जिला प्रशासन के आदेश का नहीं दिख रहा असर
सोनो में दुकानदारों पर जिला प्रशासन के आदेश का नहीं दिख रहा असर

जमुई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जिला प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बाजारों के दुकानों को तीन श्रेणियों में बांटते हुए उसे अलग-अलग दिन खोलने का आदेश जारी किया है। सोनो में दुकानदारों द्वारा प्रशासन के इस आदेश को दरकिनार कर आम दिनों की तरह ही दुकानों को खोला जा रहा है। यहां के दुकानदारों पर प्रशासन के आदेश का कोई असर होता नहीं दिख रहा है। दरअसल, जिला प्रशासन ने मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को श्रेणी तीन की दुकानों जैसे कपड़ा, जूता- चप्पल, बर्तन, खेलकूद का सामान, किताब आदि की दुकानों को खोलने का आदेश दिया है पर शुक्रवार को भी सोनो बाजार में उक्त सभी दुकानें खुली थी। इतना नहीं, इन दुकानों पर खरीदारी के लिए ग्राहकों की अच्छी भीड़ भी थी। वहीं जिम्मेदार भी इसे लेकर गंभीर नहीं दिखे रहे हैं। जिला प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन का कार्य प्रखंड के बाजारों में बेखौफ जारी है और किसी भी दुकानदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। दूसरी और प्रशासन ने शाम में छह बजे तक ही सभी दुकानों को संचालित करने का आदेश दिया गया है, लेकिन शाम में भी प्रशासन द्वारा तय समय सीमा के बाद भी बाजारों में दुकानें खुली रहती है। प्रशासन ऐसे दुकानदारों पर भी कार्रवाई करने से बचती है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद भी लोग बिल्कुल सतर्क नहीं है। दुकानों में शारीरिक दूरी का पालन करने की बात तो दूर मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग भी नहीं किया जा रहा है। ऐसे हालत में प्रखंड में संक्रमण कम होने के बजाए बढ़ेगा ही। अगर प्रशासन ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले समय में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज होगी। -- सोनो में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति बेकाबू होती जा रही है। चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यवसायियों से अपील करती है कि प्रशासन का सहयोग करते हुए दिए गाइडलाइन के अनुसार दुकानों व प्रतिष्ठानों का संचालन करें। - उमेश कुमार बरनवाल, प्रखंड अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स, सोनो।

chat bot
आपका साथी