29 जून को सरौन काली की वार्षिक पूजा

जमुई। चकाई प्रखंड के सरौन में अवस्थित प्रसिद्ध काली मंदिर में 29 जून को वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया है। इसको लेकर पूजा समिति के सदस्यों द्वारा तैयारी की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:13 PM (IST)
29 जून को सरौन काली की वार्षिक पूजा
29 जून को सरौन काली की वार्षिक पूजा

जमुई। चकाई प्रखंड के सरौन में अवस्थित प्रसिद्ध काली मंदिर में 29 जून को वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया है। इसको लेकर पूजा समिति के सदस्यों द्वारा तैयारी की जा रही है।

मंगलवार को पूजा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में मुख्य पुजारी दशरथ पांडेय ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। तत्पश्चात, ब्राह्माण तथा कन्याओं को भोजन कराया गया। अब मंगलवार से प्रत्येक दिन 29 जून तक मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया जाएगा। बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष सरौन काली मंदिर में भव्य वार्षिक मेले का आयोजन होता है जिसमे हजारों की संख्या में भक्त विभिन्न राज्यों से शामिल होते हैं। इस बार पूजा में लोगों की भीड़ नहीं जुटेगी। पूजा के दौरान मंदिर प्रांगण में पंडित रामरक्षा पांडेय, लक्ष्मण पांडेय, तपस्वी पांडेय, धुरो पांडेय सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

-------

सादगी के साथ धमना काली की वार्षिक पूजा संपन्न

फोटो केप्सन-17

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): मंगलवार को प्रखंड के धमना काली मंदिर में वार्षिक पूजा सादगी के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह से ही मंदिर में पूजा-पाठ का सिलसिला प्रारंभ हो गया जो देर संध्या तक जारी रहा। इस दौरान पूजा संपन्न होने के बाद मां काली को बलि दी गई।

मालूम हो कि आस्था के इस महाकेंद्र में 14 जून को कलश स्थापन के साथ अनुष्ठान की शुरुआत हुई थी और विधिपूर्वक इसका समापन किया गया। वार्षिक पूजनोत्सव के दौरान धमना के आसपास के गांवों के अलावा दूरदराज के श्रद्धालु पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगते नजर आये। मान्यता है कि जो भी मां काली से सच्चे मन से मन्नत मांगता है उनकी मनोकामना पूरी होती है। पुजारियों ने बताया कि मंदिर के वार्षिक पूजनोत्सव की अपनी एक अलग ही पहचान है। 1684 से यहां माता की पूजा होती आ रही है। हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष में अमावस्या के प्रथम सोमवार को कलश स्थापना के बाद ही पूजा शुरू की जाती है जो नौ दिनों तक जारी रहता है। कमेटी के अध्यक्ष पप्पू सिंह, मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के पंचायत अध्यक्ष अभिलाष कुमार ने श्रद्धालुओं को मास्क लगा कर मंदिर आने के लिए कहा था।

chat bot
आपका साथी