आश्विन पूर्णिमा पर पूजा-अर्चना को लेकर उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जमुई। आश्विन पूर्णिमा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के बहुचर्चित पत्नेश्वरनाथ धनेश्वरनाथ व गिद्धेश्वरनाथ मंदिर में अन्य क्षेत्रों से भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना को लेकर उमड़ पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:10 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:10 PM (IST)
आश्विन पूर्णिमा पर पूजा-अर्चना को लेकर उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
आश्विन पूर्णिमा पर पूजा-अर्चना को लेकर उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जमुई। आश्विन पूर्णिमा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के बहुचर्चित पत्नेश्वरनाथ, धनेश्वरनाथ व गिद्धेश्वरनाथ मंदिर में अन्य क्षेत्रों से भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना को लेकर उमड़ पड़ी। इस दौरान दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर स्थित नदी में स्नान कर गिद्धेश्वर महाराज की पूजा-अर्चना की। मंदिर प्रांगण में लगे मेले का आनंद भी लोगों ने जमकर उठाया।

मालूम हो कि हर वर्ष की भांति इस साल भी इस मंदिर का दर्शन करने तथा मेले का आनंद उठाने के लिए लोगों का आना अहले सुबह से ही हो गया था। इस दौरान दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने का आनंद ही कुछ और है। साथ ही साथ इस बहाने हम अपने परिवार के लोगों से भी मिल जाया करते हैं। यह परंपरा पुरानी है जो आज भी चल रही है। मेले को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा विशेष श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गई थी।

chat bot
आपका साथी