राजवीर ब्लास्टर ने ¨कग्स इलेवन टेलवा को 64 रनों से हराया

जमुई। आइपीएल की तर्ज पर टेलवा टीपीएल के फाइनल में राजवीर ब्लास्टर की टीम ने ¨कग्स इलेवन टेलवा की टीम को 64 रनों से हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:35 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:35 PM (IST)
राजवीर ब्लास्टर ने ¨कग्स इलेवन टेलवा को 64 रनों से हराया
राजवीर ब्लास्टर ने ¨कग्स इलेवन टेलवा को 64 रनों से हराया

जमुई। आइपीएल की तर्ज पर टेलवा टीपीएल के फाइनल में राजवीर ब्लास्टर की टीम ने ¨कग्स इलेवन टेलवा की टीम को 64 रनों से हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर राजवीर ब्लास्टर के कप्तान इन्द्रदेव यादव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 204 रन बनाए। राजवीर ब्लास्टर के कन्हैया तिवारी ने शानदार 85 रन की पारी खेली। जबाब में ¨कग्स इलेवन की पूरी टीम महज 140 रन पर ढेर हो गई। विजेता टीम को दस हजार नकदी सहित शील्ड एवं उपविजेता को छह हजार नकदी सहित शील्ड पुरस्कार स्वरूप मिला। विजेता एवं उपविजेता टीम को नकदी एवं शील्ड प्रदान करते हुए झाझा विधायक डॉ. रविन्द्र प्रसाद यादव ने कहा खेल को खेल की भावना से खेलें। युवाएं खेल के माध्यम से अपना कैरियर बनाकर देश का नाम उंचा कर रहें हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा आप खेल के प्रति दिलचस्पी लें। मेरा पूरा-पूरा सहयोग आपके साथ हर कदम में रहेगा। मौके पर लोजपा नेता विनोद साव, भाजपा नेता घनश्याम लाल वर्णवाल, दरोगी यादव, इन्द्रदेव यादव टीपीएल टूर्नामेंट के अध्यक्ष धर्मपाल ¨सह, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार, सचिव विक्रम ¨सह एवं टीम प्रबंधक मुकेश कुमार ¨रकू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी