जमुई : पैसे भुगतान के आश्वासन के बाद शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान

जमुई। अनुराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तहत राज्य में 26 से 30 सितंबर तक चलने वाला पल्स पोलियो अभियान के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:55 PM (IST)
जमुई : पैसे भुगतान के आश्वासन के बाद शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान
जमुई : पैसे भुगतान के आश्वासन के बाद शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान

जमुई। अनुराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तहत राज्य में 26 से 30 सितंबर तक चलने वाला पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को सिमुलतला के ननिहालों को खुराक नहीं दिया जा सका। शीघ्र पैसा मिलने के आश्वासन के बाद सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ताओं ने अभियान में भाग लिया। साथ ही नौनिहालों को पोलिया ड्राप पिलाने की कवायद शुरु हुई। आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि झाझा रेफरल अस्पताल में कार्यरत एकाउंटेंट राजेश कुमार पैसे का भुगतान नहीं करते हैं। लिहाजा रविवार को जिस आटो से पल्स पोलियो का कीट आया था उसी ओटो से उसे वापस झाझा भेज दिया गया। इस दौरान सिमुलतला स्थित लौहिया चौक के समीप आशा व सेविकाओं को मनाने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन प्रयास बिफल रहा। इस संदर्भ में सिविल सर्जन डा अजय कुमार भारती ने बताया कि जानकारी लेकर बताता हूं। एकाउंटेंट राजेश कुमार ने बताया कि जून तक का पैसा सभी का भेजा गया है जो बैंक खाते में दर्ज है। अब सवाल उठता है कि पोलियो को लेकर सरकार के इतने गंभीर होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग शिथिलता के क्या मायने लगाए जाए। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी कहा था कि पड़ोसी देशों में मिल रहे पोलियो मरीज को लेकर भारत सरकार चितित और सजग है। विश्व में कहीं भी पोलियो का एक भी मरीज पाया जाता है, तो इससे पोलियो वायरस के फिर से आने की संभावना बनी रहती है। भारत में भी पोलियो फिर से पांव नहीं पसारे इसको ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के निर्देश पर अनुराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तहत राज्य में 26 से 30 सितंतब तक पल्स पोलियो अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बावजूद नौनिहालों के स्वास्थ्य के प्रति ऐसी लापरवाही में जबावदेही तय होनी जरूरी है। बहरहाल, डब्लूएचओ मानिटर मनोरंजन कुमार ने बताया कि सिमुलतला में कुल 19 टीम पल्स पोलियो अभियान में कार्यरत है। 17 टीम घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का ड्राप पिलाएगी। दो टीम सिमुलतला प्लेटफार्म पर लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी