25 को होगा प्रतिमा का विसर्जन

जमुई। खैरा में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक दुर्गा पूजा समारोह को लेकर पूजा समिति ने कार्यक्रम जारी किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:55 PM (IST)
25 को होगा प्रतिमा का विसर्जन
25 को होगा प्रतिमा का विसर्जन

जमुई। खैरा में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक दुर्गा पूजा समारोह को लेकर पूजा समिति ने कार्यक्रम जारी किया है। इसके अनुसार 23 अक्टूबर (शुक्रवार) को सप्तमी तिथि के दौरान बेल भरनी यात्रा निकाली जाएगी।

24 अक्टूबर (शनिवार) को अष्टमी तिथि और जागरण मनाया जाएगा। अगले दिन 25 अक्टूबर (रविवार) की सुबह नवमी की पूजा की जाएगी, जबकि दोपहर बाद दशमी तिथि को मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। बताते चलें कि नवमी और दशमी की तिथि एक साथ होने के कारण पूजा को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। कुछ लोग तिथि के उलटफेर होने को लेकर भी चर्चा कर रहे थे। जिसके बाद उन सभी चर्चा पर विराम लगाते हुए पूजा समिति ने समारोह का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। पूजा को लेकर कई सारी तैयारियां भी की जा रही है। मंदिर में शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जाए, इसकी व्यवस्था की गई है। पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा मंदिर परिसर में पहली बार ऐसा होगा कि पूजा के दौरान मेला नहीं लगाया जाएगा और न ही किसी तरह की कोई दुकान खोली जाएगी।

chat bot
आपका साथी