परिवार नियोजन मेला का हुआ आयोजन

जमुई। परिवार नियोजन दिवस के अवसर पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी देने के साथ महिलाओं का बंध्याकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:14 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:14 PM (IST)
परिवार नियोजन मेला का हुआ आयोजन
परिवार नियोजन मेला का हुआ आयोजन

जमुई। परिवार नियोजन दिवस के अवसर पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी देने के साथ महिलाओं का बंध्याकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अभिजीत आलोक तथा स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में महिलाओं एवं पुरुषों के बीच परिवार नियोजन के अस्थाई तरीके से संबंधित सामग्री मसलन निरोध, माला एन, छाया, अंतरा, कापर-टी आदि का वितरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि परिवार नियोजन को लेकर लोगों को काफी सजग रहने की आवश्यकता है। दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर अवश्य होना चाहिए। ग्रामीण इलाकों में देखा जाता है कि कम उम्र में लड़कियों की शादी कर देने के बाद वह कम उम्र में ही गर्भावस्था को धारण कर लेती है जो उनके शारीरिक विकास में बाधक बनती है। ऐसे में काफी आवश्यक है कि एक सही उम्र में ही महिलाओं को गर्भधारण करना चाहिए। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर परिवार कल्याण विभाग द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें बंध्याकरण काफी महत्वपूर्ण है। लोगों को जागरूक होना होगा और परिवार कल्याण के तौर-तरीकों को इस्तेमाल में लाना होगा। इससे न सिर्फ समाज, बल्कि पारिवारिक रूप से भी उनका विकास समृद्धशाली तरीके से किया जा सकता है। इस मौके पर केयर इंडिया के मु. एफए रिजवी, सामुदायिक स्वास्थ उत्प्रेरक मु. सोहराब अली, आइसीटी नमित कुमार मिश्रा, सीबीसी केयर सुबोध कुमार, संतोष कुमार, स्वास्थ्य कर्मी विजय कुमार मिश्रा, उमाशंकर ठाकुर, एएनएम सुनीता कुमारी, मंजू सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी